पाकुड़: जिला पुलिस ने कोयला कंपनी के एचआर से रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. अपराधी को अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी है.
एसडीपीओ ने बताया कि कोयला कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के एचआर प्रिंस कुमार ने अमरापाड़ा थाने में शिकायत की थी कि आलूबेड़ा गांव के बबलू मुर्मू नामक व्यक्ति ने हथियार का भय दिखाकर रंगदारी मांगी है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. इस शिकायत के आधार पर थाने की पुलिस ने कांड संख्या 37/24 दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बबलू मुर्मू बामसिया गांव में है. जिसके बाद पुलिस दल ने बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया.
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बबलू मुर्मू के पास से एक देसी कट्टा, 1 लाख 20 हजार 500 रुपये नकद और एक कार जब्त की गई है. बबलू मुर्मू पर 2011 में हत्या का मामला दर्ज था और वह जेल भी जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि बबलू मुर्मू पर और कौन-कौन से आपराधिक मामले दर्ज हैं, इसकी जांच की जा रही है. इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन से अपराधी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
दो सालों से फरार चल रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है मामला
पाकुड़ में हत्या की योजना बना रहे दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार