सोनीपत: क्राइम यूनिट पुलिस ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास 11 लाख रुपये की लूट में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पवन वाल्मीकि बस्ती, भापरा, पानीपत का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी पवन पर पांच हजार रुपये कर इनाम भी घोषित किया हुआ था. पुलिस शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि गहनता से पूछताछ की जा सके.
जानकारी देते हुए गन्नौर एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि 18 सितंबर 2019 को मुंबई निवासी आशीष ने बड़ी थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसने चांदनी चौक दिल्ली से अपने दो कर्मचारी केवाराम और महिंद्र पटेल को समालखा से अपनी पेमेंट लेने के लिए भेजा था. वो समालखा से 11 लाख रुपये की पेमेंट लेकर टेक्सी में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जब वो बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुंचे तो एक गाड़ी उनकी गाड़ी के आगे आकर रुकी.
गाड़ी से बदमाश हथियार सहित लेकर उतरे और केवाराम और महिंद्र के साथ मारपीट कर उनसे पैसों से भरा बैग छीन लिया. पैसे छीनकर आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. अब पुलिस ने मामले मे संलिप्त आरोपी पवन का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जायेगा ताकि उनके बाकी साथियों के बारे में पता लगाया जा सके. पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से रिकवरी का प्रयास करेगी. जल्द ही वारदात में शामिल बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.