लखनऊ: राजधानी में पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गल्ला व्यापारी के यहां हुई लूट के बाद से फरार चल रहा था. लखनऊ पुलिस की लूट को अंजाम देने वाले बदमाश अतीब के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में अतीब के दोनों पैरों में गोली लगी है. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के बाद अतीब के सहयोगी रिहान को गिरफ्तार कर लिया है.
मुठभेड़ के बाद जहां अतीब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं दूसरी ओर अन्य अपराधी रिहान को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई. क्राइम टीम और पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान दोनों आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद घेराबंदी करते हुए इन्हें पूछताछ के लिए रोका गया. लेकिन, अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में अतीक के पैर में गोली लग गई.
इसे भी पढ़े-पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली, दो गिरफ्तार, दो फरार
इटौंजा में घटना को दिया था अंजाम: पिछले दिनों अतीब और रेहान ने मिलकर इटौंजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसरना गांव में लूट की घटना को अंजाम दिया था. दोनों आरोपी एक मोटरसाइकिल से गला व्यापारी के पास पहुंचे थे, जहां पर व्यापारी से लूट के दौरान दोनों ने फायरिंग भी की थी. हालांकि, फायरिंग में किसी को चोट नहीं आई थी. घटना के दौरान दोनों अपराधी ₹20000 लेकर फरार हो गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी अभिजीत और शंकर के नेतृत्व में कई टीम बनाई गई थी. इसी बीच पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से दो अवैध असलहे और घटना के दौरान प्रयोग की गई पल्सर गाड़ी बरामद की है.
यह भी पढ़े-आगरा पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाश दबोचे, दो के पैर में लगी गोली, पशुपालक की हत्या में थे वांछित