गुमलाः जिले के सुरसांग थाना क्षेत्र से गुमला पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागुरी ने की है.
पुल कंस्ट्रक्शन साइट के पास बना रहे थे लेवी वसूलने की योजनाः बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरसांग थाना क्षेत्र स्थित शंख नदी पर पुल निर्माण कार्य करने वाले संवेदक से लेवी वसूलने के लिए कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े होकर अपराध की योजना बना रहे हैं. इसके बाद सुरसांग थाना प्रभारी के नेतृत्व में तत्काल एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. जब पुलिस की टीम पुल के पास पहुंची तो वहां पर खड़े संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. इस क्रम में पुलिस ने उनका पीछा किया. जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
माओवादी के नाम पर पर्चा छोड़कर ठेकेदारों से लेवी की करते थे डिमांडः एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान पता चला कि वे माओवादी के नाम पर पर्चा छोड़कर ठेकेदार से लेवी की डिमांड करते थे. इसी उद्देश्य से शंख नदी पर पुल निर्माण कार्य कर रहे संवेदक से लेवी वसूलने की योजना बना रहे थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
गुमला में पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गोलियां बरामद
रांची में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने बोला धावा, दो वाहनों में लगायी आग