जमुई: बिहार की जमुई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के रायचोर गांव के पास से दो देसी राइफल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
एक अपराधी हुआ फरार: गिरफ्तार अपराधी की पहचान चंन्द्रमंडी थाना क्षेत्र के रायचोर गांव निवासी गुरु पासवान के 45 वर्षीय पुत्र मनोज पासवान के रूप में की गई है. जबकि फरार अपराधी की पहचान लखेश्वर पासवान के पुत्र विक्रम पासवान के रूप में की गई है.
एसडीपीओ ने बनाई टीम: मामले को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बाइक पर दो अपराधी हथियार लेकर बाघमारी से रायचोर गांव की ओर जा रहे है. सूचना के बाद झाझा एसडीपीओ के निर्देश पर एक टीम बनाई गई, जिसमें चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि दीपक कुमार, गौतम कुमार, निवास तांती, सुरेंद्र दास के द्वारा छापेमारी की गई.
जंगल का फायदा उठाकर भागा विक्रम: वहीं पुलिस टीम को पीछे से आते देख हथियार बंद अपराधी बाइक को तेजी से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर कर पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान एक अपराधी विक्रम पासवान फरार हो गया. विक्रम पासवान जंगल का फायदा उठाकर हथियार फेंकते हुए फरार हो गया. जबकि मनोज पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. मनोज के पास से एक देसी रायफल बरामद किया गया है.
"हमने दो देसी राइफल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर दूसरे अपराधी विक्रम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - राजेश झाझा, एसडीपीओ, जमुई
इसे भी पढ़े- बक्सर में डकैती मामले में महिला समेत 7 अपराधी गिरफ्तार, जेवरात के साथ हथियार बरामद