पटना: राजधानी पटना से सटे धनरुआ के नीमा गांव में पुलिस ने एक अपराधी को कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस को हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे कई कांडों में उसकी तलाश थी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.
पुलिस को चकमा देने की कोशिशः पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम रोहित कुमार उर्फ चंपक है. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कई कांडों में वांछित था.
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस ने बताया कि खबर मिली थी कि रोहित इन दिनों चोरी छुपे अपने घर में रह रहा है. बाद में पुलिस ने सूचना का सत्यापन कराने के बाद छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई के दौरान गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद लंबी पूछताछ की. पुलिस के अनुसार रोहित से मिली जानकारी की जांच पुलिस करेगी. इससे कई कांडों के खुलासा होने की भी उम्मीद जतायी जा रही है.
"एक फरार अभियुक्त को कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. अभियुक्त कई कांडों में वांछित था. पुलिस ने गुप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पूरे कार्रवाई को अंजाम दिया."- राजीव कुमार, धनरूआ थाना अध्यक्ष
इसे भी पढ़ेंः पटना में जमीन विवाद में बेटा बना कातिल, 80 साल की मां को पीट-पीटकर मार डाला
इसे भी पढ़ेंः पटना में दो गुटों में मारपीट और फायरिंग, पुलिस पर भी रोड़ेबाजी, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी घायल