झांसी : जिले में कुछ दिन पूर्व शातिर बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग कर फरार होने वाले आरोपी का फिर पुलिस से आमना-सामना हो गया. आरोपी ने पुलिस पर फिर से फायरिंग की और भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर आरोपी को दबोच लिया. इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.
एसएसपी सुधा सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना पुलिस और स्वाट टीम सोमवार की देर शाम अपराधियों की धर पकड़ में लगी थी. सीओ सदर स्नेहा तिवारी के मुताबिक, दतिया निवासी सद्दाम उर्फ गुल्लू चाचा कई मामलों में वांछित है. उस पर यूपी और एमपी में हत्या, अपहरण और लूट जैसे 14 मुकदमे दर्ज हैं. रात में उसके रक्सा के रास्ते मध्य प्रदेश जाने की सूचना पर पुलिस टीम भी पहुंच गई. पुलिस टीम को देखकर सद्दाम ने फायर झोंक दिया. पुलिस टीम ने भी बचाव में जवाबी फायर किए, इसमें एक गोली उसके पैर में जा लगी. इससे वह घायल होकर गिर पड़ा.
सीओ सदर स्नेहा तिवारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके अस्पताल भिजवाया. पिछले माह तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ के दौरान सद्दाम पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. उस दौरान पुलिस ने उसके साथी इमरान उर्फ इम्मू को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस के मुताबिक इनका एक साथी अभी भी फरार है. पुलिस उसे तलाशने में जुटी है. मुठभेड़ में थानाध्यक्ष परमेंद्र सिंह समेत एसओजी टीम शामिल रही.