नालंदाः बिहार के नालंदा में युवक का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र की है. दुःखी होटल के पीछे खेत में अर्धनिर्मित मकान से शव बरामद किया गया है. शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है. जबकि परिजनों की मानें तो उसे फोनकर किसी ने घर से 13 जनवरी की शाम को बुलाया था. उसके बाद से लापता चल रहा था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है.
10 दिनों से लापता था युवकः मृतक की पहचान गिरियक थाना के बासोबीघा और दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन निवासी ASI सुनील कुमार का 21 वर्षीय पुत्र अंटू कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता सिवान जिले के सदर थाना में ASI के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं परिवार को लेकर रहते थे. बेटा मकान का किराया लेने के बहाने वह वहां से घर चला आया था, उसके बाद से वह 10 दिनों से लापता था.
कई बार गिरफ्तार हो चुका है युवकः रविवार की दोपहर युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक को नशे की लत थी. कई बार नशे में गिरफ्तार भी हो चुका है. घटना की सूचना पर दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील जायसवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"युवक नशे का आदि था. कई बार नशे के आरोप में मृतक को गिरफ्तार किया गया था. परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है. शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." -सुनील जायसवाल, थानाध्यक्ष, दीपनगर नालंदा.
यह भी पढ़ेंः नालंदा में पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हुआ कैदी, इलाके में हड़कंप