ETV Bharat / state

कैमूर में चाकूबाजी, फुटबॉल खेलने के दौरान हुए झगड़े में एक किशोर ने दूसरे पर किया हमला

Stabbing In Kaimur: कैमूर में फूटबॉल खेलने के दौरान चाकूबाजी की घटना हु. यहां दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद एक लड़के ने दूसरे लड़के को चाकू मार दिया. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में चाकूबाजी
कैमूर में चाकूबाजी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 5:00 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में चाकूबाजी की गई. घटना जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के कुलहडिया गांव की है, जहां फुटबॉल खेलने के दौरान दो लड़कों में झड़प हो गई. जिसके बाद एक किशोर ने दूसरे किशोर को सीने में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

फुलबॉल खेलने के दौरान झगड़ा: घटना में घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाबत सदर अस्पताल पहुंचे घायल के पिता ने बताया कि स्कूल के पास वाली फील्ड में सभी बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. तभी दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया.

स्थानीय बच्चों से मिली घटना की जानकारी: घटना की सूचना, साथ खेल रहे बच्चों ने घायल किशोर के घर पर दी, जिसके बाद आनन फानन में किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने बताया कि 'बच्चे को गंभीर चोट लगी थी. लेकिन इलाज के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.'

आरोपी लड़के के परिजन उठा रहे इलाज का खर्च: वहीं घायल के पिता ने बताया कि इलाज का सारा खर्च आरोपी के परिजनों द्वारा ही दिया जा रहा है. वो लोग अपने बेटे की इस हरकत से काफी दुखी हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर घायल के परिजनों ने पुलिस में आवेदन नहीं दिया है.

"सभी बच्चे गांव के स्कूल के पास फील्ड में फुटबॉल खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे साथ मेरे बेटे की लड़ाई हो गई. जिसके बाद उसने चाकू से मेरे बेटे के सीने में चाकू घोंप दिया. दोनों बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए मामले की सूचना पुलिस थाना को नहीं दी गई है. आरोपी के परिजन ही सारा खर्च उठा रहे हैं."- घायल के पिता

पढ़ें: Motihari News : मोतिहारी में पंचों का फरमान, चाकूबाजी में घायल होने पर 3 लाख, मौत होने पर 5 लाख देना होगा मुआवजा

कैमूर: बिहार के कैमूर में चाकूबाजी की गई. घटना जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के कुलहडिया गांव की है, जहां फुटबॉल खेलने के दौरान दो लड़कों में झड़प हो गई. जिसके बाद एक किशोर ने दूसरे किशोर को सीने में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

फुलबॉल खेलने के दौरान झगड़ा: घटना में घायल किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाबत सदर अस्पताल पहुंचे घायल के पिता ने बताया कि स्कूल के पास वाली फील्ड में सभी बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. तभी दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक ने दूसरे पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया.

स्थानीय बच्चों से मिली घटना की जानकारी: घटना की सूचना, साथ खेल रहे बच्चों ने घायल किशोर के घर पर दी, जिसके बाद आनन फानन में किशोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने बताया कि 'बच्चे को गंभीर चोट लगी थी. लेकिन इलाज के बाद अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.'

आरोपी लड़के के परिजन उठा रहे इलाज का खर्च: वहीं घायल के पिता ने बताया कि इलाज का सारा खर्च आरोपी के परिजनों द्वारा ही दिया जा रहा है. वो लोग अपने बेटे की इस हरकत से काफी दुखी हैं. फिलहाल इस घटना को लेकर घायल के परिजनों ने पुलिस में आवेदन नहीं दिया है.

"सभी बच्चे गांव के स्कूल के पास फील्ड में फुटबॉल खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे साथ मेरे बेटे की लड़ाई हो गई. जिसके बाद उसने चाकू से मेरे बेटे के सीने में चाकू घोंप दिया. दोनों बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए मामले की सूचना पुलिस थाना को नहीं दी गई है. आरोपी के परिजन ही सारा खर्च उठा रहे हैं."- घायल के पिता

पढ़ें: Motihari News : मोतिहारी में पंचों का फरमान, चाकूबाजी में घायल होने पर 3 लाख, मौत होने पर 5 लाख देना होगा मुआवजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.