समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटोरी थाने की पुलिस ने एक मृत युवती को 14 साल के बाद जिंदा बरामद कर लिया है. दरअसल, 14 साल पहले पटोरी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला सामने आया था. अब 14 साल बाद उस महिला को जिंदा पाया गया है. पुलिस ने जब महिला को गिरफ्तार किया तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ.
समस्तीपुर की युवती जिंदा बरामद : युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पति एवं ससुराल के लोग उन्हें प्रताड़ित करते थे. वह ससुराल से निकलकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर चली गई. जहां वह दूसरी शादी कर अपनी दुनिया बसा ली थी. इसी दौरान वह एक बच्ची की मां भी बन गई. युवती ने बताया कि पुलिस जैसे ही उनके घर पर दस्तक दी तो वह घबरा गई. वहीं इस केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि "बरामद युवती को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. न्यायाधीश के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."
युवती की मां ने पति, सास और ससुर पर कराया था केस: बताया जाता है कि युवती लखीसराय की रहने वाली है. उसकी शादी पटोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. युवती की मां ने उसके पति, सास और ससुर पर पटोरी थाने में हत्या कर लाश को गायब कर देने का दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. थक हारकर पति ने शव बरामद नहीं होने की पटना उच्च न्यायालय में एक रिट दायर की थी.
उत्तर प्रदेश से जिंदा बरामद : पटना उच्च न्यायालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया. उसके बाद पटोरी थाने की पुलिस हरकत में आई. काफी मशक्कत के बाद एक मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध हुआ. उस मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने मृत युवती को मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से जिंदा बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें
समस्तीपुर में आरजेडी नेता की संदिग्ध मौत, पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने सड़क से उठाया