मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई. घटना के बाद चिकित्सक फरार हो गया. परिजनों ने गलत इलाज के कारण गर्भवती की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए कुछ देर हंगामा भी किया.
मोतिहारी में गर्भवती महिला की मौत : घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान केसरिया के रहने वाले अभिषेक कुमार की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिवार वालों ने क्या कहा? : मृतका के देवर राहुल कुमार ने बताया कि, 'भाभी पूजा देवी गर्मवती थी. उनको इलाज के लिए केसरिया स्थित क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. चिकित्सक ने डीएनसी करने की सलाह दी. डीएनसी के दौरान ही भाभी की मौत हो गई.'
डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार : महिला की मौत के बाद डॉक्टर क्लिनिक छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद घटना की सूचना केसरिया पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है.
थाने में नहीं दिया गया आवेदन : केसरिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि, 'क्लिनिक में एक महिला की मौत की खबर मिली थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचा और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लि भेज दिया. डॉक्टर क्लिनिक छोड़ कर फरार है. परिजनों की तरफ से अभी तक आवेदन नहीं मिला है.'
ये भी मौत :-
Sitamarhi News: बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद बिगड़ी महिला की तबीयत, सदर अस्पताल में मौत
खगड़िया सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर को पीटा