ऋषिकेश: गंगा में नहाने के दौरान हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच आज सुबह गंगा में नहाते वक्त दिल्ली निवासी एक युवक गंगा की तेज धारा में फंसकर बह गया है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को इस संबंध में सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है.
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत खतरनाक घाटों पर पर्यटक चेतावनी के बावजूद नहाने से परहेज नहीं कर रहे हैं, जिसका खामियाजा उनको अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है. पर्यटक लोगों की मौत से भी सबक लेने को तैयार नहीं हैं, जिससे गंगा में डूबकर मरने वाले पर्यटकों की मौत का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
लक्ष्मण झूला के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि आज लक्ष्मण झूला के बॉम्बे घाट पर नहाने पहुंचे दिल्ली के चार पर्यटकों में शामिल एक पर्यटक गंगा में बह गया है. एसडीआरएफ की टीम ने युवक को तलाशने के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया है, लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि गंगा में बहने वाले पर्यटक की पहचान अर्चित कपूर निवासी शाहदरा दिल्ली के रूप में हुई है.
रवि सैनी ने बताया कि खतरनाक घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं. बड़े-बड़े पत्थरों पर जागरूकता संदेश भी लिखे हैं. समय-समय पर पुलिस के जवान गश्त कर खतरनाक घाटों पर आने वाले पर्यटकों को भगाने का काम भी कर रहे हैं, लेकिन फिर भी पर्यटक अपनी जान को खतरे में डालकर खतरनाक घाटों पर नहाने पहुंच रहे हैं. वहीं, एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि राफ्ट से सर्च ऑपरेशन के साथ गोताखोर गंगा में पर्यटक की तलाश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-