लक्सर: लक्सर खानपुर के दल्लावाला में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान हुकम सिंह सैनी निवासी दल्लावाला के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार हुकम सिंह रात्रि के दौरान खेत पर फसलों को जंगली जानवरों के नुकसान से बचाने के लिए पहरा देने गया था. खानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है.
लक्सर के थाना खानपुर क्षेत्र के दल्लापुर गांव निवासी हुकम सिंह रोजमर्रा की तरह रात में खाना खाने के बाद खेतों की जंगली जानवरों से रखवाली के लिए पहरा दे रहा था. जिसके बाद रोजाना सुबह के समय घर पहुंच जाता था. लेकिन सुबह होने के बाद भी जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो तो परिजनों को चिंता होने लगी. परिजन हुकम सिंह की तलाश में खेतों पर पहुंचे तो देखा हुकम सिंह का शव खेतों में पड़ा हुआ था. यह देख परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई.
परिजनों ने शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे खानपुर थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत शव ने घटनास्थल की पड़ताल की. वहीं परिजनों का कहना है की जंगली सांड अक्सर खेतों में आ जाते है और शव की स्थिति देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जैसे सांड के हमले से हुकम सिंह की मृत्यु हुई है. हालांकि पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. खानपुर थाना प्रभारी मनोहर सिंह रावत का कहना है कि हालांकि परिजन सांड के हमले को मौत की वजह बता रहे हैं. फिर भी शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के का कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि हर पहलू पर जांच की जा रही है और जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-