रामनगर: रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर गैबुआ के पास सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
सड़क हादसे में युवक की मौत: बता दें कि रामनगर के गैबुआ के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार खड़े डंपर के पीछे टकरा गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया.बताया जा रहा है कि करन आर्य (23) निवासी रामनगर के मोहल्ला नई बस्ती गूलरघट्टी अपने एक अन्य साथी मोनिश निवासी मोहल्ला खताड़ी के साथ रामनगर से बाइक से बैलपड़ाव किसी कार्य से जा रहा था. इसी बीच गैबुआ के सड़क किनारे खड़े एक डंपर वाहन से उसकी बाइक टकरा गई.
पढ़ें-सड़क हादसे में ताऊ और भतीजे की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, वाहन चालकों की तलाश में जुटी पुलिस
घायल युवक को हायर सेंटर किया गया रेफर: हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने करन को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोनिश की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक युवक घर का इकलौता चिराग था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रुड़की में गंगनहर के किनारे गिरी ट्रैक्टर ट्राली: ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली गंगनहर पर स्टील गार्डन पुल की अप्रोच पर अनियंत्रित होकर गंगनहर के किनारे जा गिरी. गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि हादसा होने के बाद सड़क पर जाम लग गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को नहर से बाहर निकाला और मार्ग पर यातायात चालू कराया.