ETV Bharat / state

बड़े और छोटे भाई की शादी से दुखी कुंवारे मझले भाई ने दी जान

संभल में बड़े और छोटे भाई की शादी से दुखी कुंवारे मझले भाई ने जान दे दी. पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Jan 31, 2024, 10:22 AM IST

सीओ ने दी यह जानकारी.

संभल: जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव में 30 वर्षीय युवक ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक शादी न होने से अवसाद में था जबकि उसके बड़े और छोटे भाई की शादी हो चुकी है. इसी के चलते उसने अपनी जान दे दी. घटना से परिवार के लोग स्तब्ध है.

गोली से खुद को उड़ाकर सुसाइड करने का पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के गांव राजपुर का है. गांव निवासी 30 वर्षीय सुरजीत पुत्र भूपेंद्र हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था. 27 जनवरी को गांव में ही रहने वाले दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था. बताते हैं कि मंगलवार की देर रात्रि सुरजीत का अपने छोटे भाई नवदीप से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला काफी बढ़ गया तो सुरजीत ने जान दे दी. परिजन उसे बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषत कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक सुरजीत तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. बड़ा भाई आदित्य गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता है जबकि सबसे छोटा भाई नवदीप गांव में ही भट्ठे पर मुंशी है. मृतक का बड़ा भाई आदित्य परिवार से अलग रहता है. बताया जा रहा है कि मृतक सुरजीत अपनी शादी न होने से अवसाद में रहता था क्योंकि बड़े और छोटे भाई की शादी हो चुकी थी जबकि मृतक की शादी नहीं हुई थी. बहजोई सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने पारिवारिक विवाद में खुद को तमंचे से गोली मारी है. मौके से तमंचा एवं कारतूस बरामद कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी

ये भी पढे़ंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

सीओ ने दी यह जानकारी.

संभल: जिले के बहजोई थाना इलाके के गांव में 30 वर्षीय युवक ने जान दे दी. बताया जा रहा है कि युवक शादी न होने से अवसाद में था जबकि उसके बड़े और छोटे भाई की शादी हो चुकी है. इसी के चलते उसने अपनी जान दे दी. घटना से परिवार के लोग स्तब्ध है.

गोली से खुद को उड़ाकर सुसाइड करने का पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के गांव राजपुर का है. गांव निवासी 30 वर्षीय सुरजीत पुत्र भूपेंद्र हिमाचल प्रदेश में नौकरी करता था. 27 जनवरी को गांव में ही रहने वाले दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आया था. बताते हैं कि मंगलवार की देर रात्रि सुरजीत का अपने छोटे भाई नवदीप से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला काफी बढ़ गया तो सुरजीत ने जान दे दी. परिजन उसे बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषत कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतक सुरजीत तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था. बड़ा भाई आदित्य गांव में ही इलेक्ट्रॉनिक की दुकान करता है जबकि सबसे छोटा भाई नवदीप गांव में ही भट्ठे पर मुंशी है. मृतक का बड़ा भाई आदित्य परिवार से अलग रहता है. बताया जा रहा है कि मृतक सुरजीत अपनी शादी न होने से अवसाद में रहता था क्योंकि बड़े और छोटे भाई की शादी हो चुकी थी जबकि मृतक की शादी नहीं हुई थी. बहजोई सीओ दीपक तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने पारिवारिक विवाद में खुद को तमंचे से गोली मारी है. मौके से तमंचा एवं कारतूस बरामद कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024: सबसे पहले सपा ने जारी की 16 कैंडिडेट्स की लिस्ट, डिंपल यादव मैनपुरी से लडे़ंगी

ये भी पढे़ंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद होटल संचालकों ने बढ़ाए रेट, डीएम ने सभी से मांगी प्राइज लिस्ट

Last Updated : Jan 31, 2024, 10:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.