ETV Bharat / state

बहराइच में सरेआम युवक की ईंट से सिर कूंचकर हत्या - बहराइच ताजी न्यूज

बहराइच में सरेआम युवक की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 1:59 PM IST

बहराइच: जनपद के कैसरगंज कोतवाली इलाके के हरनी चौराहे पर सरेआम युवक की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई. ई रिक्शा चालक युवक सवारी को ले जाने से मना कर रहा था, इसी के चलते आरोपित ने उशकी हत्या कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बन रहे. सूचना पर सीओ कैसरगंज व कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक कैसरगंज इलाके के दिकौली कला निवासी दीपक उर्फ गंगाधर शुक्ला मंगलवार को कैसरगंज जाने के लिए हरनी चौराहे पर पहुंचा था. मौके पर मौजूद ई-रिक्शा चालक प्रवेश से जबरन कैसरगंज ले जाने की बात कहते हुए ई-रिक्शा पर सवार हो गया. प्रवेश के मना करने पर वह विवाद करने लगा.

विरोध करने पर वह मारपीट पर आमादा हो गया. उसने ईंट से प्रवेश के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. आरोपी ने ई-रिक्शा चालक को तब तक ईंट से मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

सीओ रूपेन्द्र गौड कोतवाल राजनाथ सिंह व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश जोकि ई रिक्शा चालक था गंगाधर नाम के युवक ने उसेको कैसरगंज जाने को कह रहा था, रिक्शा चालक के मना करने पर युवक ने ईट से सिर पर मारी. इससे उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा साथ

बहराइच: जनपद के कैसरगंज कोतवाली इलाके के हरनी चौराहे पर सरेआम युवक की ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई. ई रिक्शा चालक युवक सवारी को ले जाने से मना कर रहा था, इसी के चलते आरोपित ने उशकी हत्या कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बन रहे. सूचना पर सीओ कैसरगंज व कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक कैसरगंज इलाके के दिकौली कला निवासी दीपक उर्फ गंगाधर शुक्ला मंगलवार को कैसरगंज जाने के लिए हरनी चौराहे पर पहुंचा था. मौके पर मौजूद ई-रिक्शा चालक प्रवेश से जबरन कैसरगंज ले जाने की बात कहते हुए ई-रिक्शा पर सवार हो गया. प्रवेश के मना करने पर वह विवाद करने लगा.

विरोध करने पर वह मारपीट पर आमादा हो गया. उसने ईंट से प्रवेश के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. आरोपी ने ई-रिक्शा चालक को तब तक ईंट से मारा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

सीओ रूपेन्द्र गौड कोतवाल राजनाथ सिंह व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने बताया कि हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि प्रवेश जोकि ई रिक्शा चालक था गंगाधर नाम के युवक ने उसेको कैसरगंज जाने को कह रहा था, रिक्शा चालक के मना करने पर युवक ने ईट से सिर पर मारी. इससे उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी में अखिलेश यादव और INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने छोड़ा साथ

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव, सपा मुखिया ने भाजपा के लिए कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.