धनौल्टी: जौनपुर ब्लॉक के भवान से 5 किलोमीटर दूर भाल गांव में एयरटेल फाइबर लाइन डालने का काम रहे 3 मजदूर 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
विद्युत लाइन की चपेट में आने से 3 लोग घायल: बता दें कि जिओ फाइबर लाइन का कार्य कर रहे मजदूर, जब जिओ पोल को खड़ा कर रहे थे, तभी पोल अनियंत्रित होकर अचानक पास से जा रही 11 केवी विद्युत लाइन से छू गया. जिससे पोल में करंट फैल गया और तीन मजदूर घायल हो गए. जिसमें से दो मजदूरों की स्थिति गंभीर है. सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ पहुंचाया गया. घायलों में शब्बीर अहमद उम्र 23 वर्ष, मंजूर अहमद उम्र 24 वर्ष, मसकुर अहमद उम्र 23 वर्ष शामिल है. तीनों घायल जम्मू कश्मीर के जिला रामवन के रहने वाले हैं. गंभीर रूप से घायल शब्बीर अहमद और मसकुर अहमद को हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है.
गंभीर रूप से घायल मजदूरों को भेजा गया हायर सेंटर: थाना अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि ठेकेदार उत्तम सिंह के साथ उक्त मजदूर फाइबर बिछाने का कार्य कर रहे थे, तभी वह करंट की चपेट में आने से घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर देहरादून एंबुलेंस के जरिए भेजा गया है, जबकि घायल मंजूर अहमद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-