ETV Bharat / state

हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिली महिला की लाश, पुलिस ने जताई ये आशंका

हल्द्वानी में रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में बुजुर्ग महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका है ट्रेन की टक्कर से मौत हुई है.

Police
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 3, 2024, 7:28 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के गौजाजाली में रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. जिससे पुलिस प्रशासन समेत स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे संभावना जताई जा रही है कि वृद्धा ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुई होगी. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, फिर परिवार वालों को सौंप दिया है.

मंडी चौकी की एसआई बबीता ने बताया कि महिला की शिनाख्त 85 वर्षीय हंसी देवी के रूप में हुई है, जो कुष्ठ आश्रम मोती नगर में रहती थी और भिक्षा मांगने का काम करती थी. महिला 1 नवंबर से गायब थी. रविवार को जीवनदान अस्पताल के पास झाड़ी में महिला का शव देखा गया. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर पर चोटों के निशान थे, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उनकी मौत ट्रेन के हादसे के कारण हो सकती है.

देहरादून से आकर बेटे ने किया अंतिम संस्कार: वहीं, पुलिस को एक थैला भी मिला है. शिनाख्त के बाद वृद्धा के बेटे को देहरादून से बुलाया गया. फिलहाल, बेटे ने पोस्टमार्टम के बाद अपनी मां का दाह संस्कार कर दिया है. उधर, मंडी चौकी पुलिस पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. हादसे के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के गौजाजाली में रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में एक वृद्ध महिला का शव मिला है. जिससे पुलिस प्रशासन समेत स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो चोट के निशान पाए गए हैं. जिससे संभावना जताई जा रही है कि वृद्धा ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुई होगी. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, फिर परिवार वालों को सौंप दिया है.

मंडी चौकी की एसआई बबीता ने बताया कि महिला की शिनाख्त 85 वर्षीय हंसी देवी के रूप में हुई है, जो कुष्ठ आश्रम मोती नगर में रहती थी और भिक्षा मांगने का काम करती थी. महिला 1 नवंबर से गायब थी. रविवार को जीवनदान अस्पताल के पास झाड़ी में महिला का शव देखा गया. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर पर चोटों के निशान थे, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि उनकी मौत ट्रेन के हादसे के कारण हो सकती है.

देहरादून से आकर बेटे ने किया अंतिम संस्कार: वहीं, पुलिस को एक थैला भी मिला है. शिनाख्त के बाद वृद्धा के बेटे को देहरादून से बुलाया गया. फिलहाल, बेटे ने पोस्टमार्टम के बाद अपनी मां का दाह संस्कार कर दिया है. उधर, मंडी चौकी पुलिस पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. हादसे के कारणों का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.