ETV Bharat / state

काशीपुर तहसील में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, पटवारी को रिश्वत लेते दबोचा

Patwari Arrested for Taking Bribe विजिलेंस टीम ने काशीपुर तहसील से पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी ने आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.

kashipur
काशीपुर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 8:53 PM IST

काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर तहसील में विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. उधर विजिलेंस के छापे के बाद तहसील में मौजूद वकीलों ने हंगामा करते हुए पटवारी को निर्दोष बताया. काफी देर तक पुलिस और वकीलों के बीच बहस चलती रही. जबकि बंद कमरे में विजिलेंस अपनी कार्रवाई करती रही.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के बरखेड़ा पांडे निवासी जसवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय हरभजन सिंह ने हल्द्वानी विजिलेंस ऑफिस को शिकायत दी थी कि काशीपुर तहसील में आय प्रमाण पत्र के लिए पटवारी धर्मेंद्र 7 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा है. इसके बाद विजिलेंस ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. इस पर विजिलेंस के सीओ अनिल सिंह मनराल ने टीम बनाई और बुधवार को काशीपुर तहसील में पटवारी को शिकायतकर्ता से 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इस कार्रवाई के बाद तहसील में वकीलों और पुलिस के बीच टकरार हो गई. दोनों ने काफी देर तक बहसबाजी की. वकील विजिलेंस की कार्रवाई का विरोध करते हुए पटवारी को निर्दोष बताने लगे. हालांकि, देर शाम तक विजिलेंस की कार्रवाई जारी रही. उधर पुलिस ने आक्रोशित वकीलों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया. वकीलों का कहना था कि पटवारी को बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है.

15 फरवरी को भी हुई थी कार्रवाई: वहीं, इससे पहले 15 फरवरी को काशीपुर सीआरसी ब्लॉक में तैनात प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. दोनों स्कूल रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, CRC में तैनात हेडमास्टर और टीचर को रिश्वत लेते किया अरेस्ट

ये भी पढ़ेंः स्ट्रीट लाइट कंपनी से JE मांग रहा था घूस, विजिलेंस ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

काशीपुर: उधमसिंह नगर के काशीपुर तहसील में विजिलेंस की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी ने आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. उधर विजिलेंस के छापे के बाद तहसील में मौजूद वकीलों ने हंगामा करते हुए पटवारी को निर्दोष बताया. काफी देर तक पुलिस और वकीलों के बीच बहस चलती रही. जबकि बंद कमरे में विजिलेंस अपनी कार्रवाई करती रही.

जानकारी के मुताबिक, काशीपुर के बरखेड़ा पांडे निवासी जसवंत सिंह पुत्र स्वर्गीय हरभजन सिंह ने हल्द्वानी विजिलेंस ऑफिस को शिकायत दी थी कि काशीपुर तहसील में आय प्रमाण पत्र के लिए पटवारी धर्मेंद्र 7 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहा है. इसके बाद विजिलेंस ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. इस पर विजिलेंस के सीओ अनिल सिंह मनराल ने टीम बनाई और बुधवार को काशीपुर तहसील में पटवारी को शिकायतकर्ता से 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

इस कार्रवाई के बाद तहसील में वकीलों और पुलिस के बीच टकरार हो गई. दोनों ने काफी देर तक बहसबाजी की. वकील विजिलेंस की कार्रवाई का विरोध करते हुए पटवारी को निर्दोष बताने लगे. हालांकि, देर शाम तक विजिलेंस की कार्रवाई जारी रही. उधर पुलिस ने आक्रोशित वकीलों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया. वकीलों का कहना था कि पटवारी को बेवजह इस मामले में फंसाया जा रहा है.

15 फरवरी को भी हुई थी कार्रवाई: वहीं, इससे पहले 15 फरवरी को काशीपुर सीआरसी ब्लॉक में तैनात प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को विजिलेंस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था. दोनों स्कूल रजिस्टरों में पकड़ी गई कमियों को उच्च स्तर पर न भेजने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे.

ये भी पढ़ेंः काशीपुर में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, CRC में तैनात हेडमास्टर और टीचर को रिश्वत लेते किया अरेस्ट

ये भी पढ़ेंः स्ट्रीट लाइट कंपनी से JE मांग रहा था घूस, विजिलेंस ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.