फतेहपुर : जिले में पति-पत्नी के विवाद की अनोखी वजह सामने आई है. शादी के बाद पति हमेशा पत्नी से दूर रहा. पत्नी ने मायके में शिकायत की तो बात ससुरालियों तक पहुंच गई. ससुरालियों ने जल्द ही सब कुछ सही होने का भरोसा दिया, लेकिन पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. इससे पत्नी परेशान हो गई. पत्नी की हालत पर तरस खाकर पति ने उसे पूरी सच्चाई बता दी. उसने कहा कि वह समलैंगिक है.उसे महिलाओं में कोई रुचि नहीं है. वह लड़कों को पसंद करता है. महिला ने यह बात ससुरालियों को बताई तो मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शादी के बाद पति बनाने लगा पत्नी से दूरी : थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मामला जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में एक विवाहिता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 29 मई 2021 को क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी. पिता ने शादी में दान-दहेज दिया था. शादी में नकदी समेत कुल 34 लाख रुपए खर्च किए थे. शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो उसे पति का व्यवहार अच्छा नहीं लगा. ससुराली भी सही तरीके से बातचीत नहीं करते थे. पति तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे दूरी बनाए रखता था. काफी समय तक जब ऐसे ही चलता रहा तो विवाहिता मायके आ गई. उसने अपने माता-पिता को पति और ससुरालियों के व्यवहार के बारे में बताया. मायके वालों ने बेटी की ससुरालियों से शिकायत की. इस पर ससुरालियों ने जल्द ही सब कुछ सही होने का भरोसा दिया.
पति ने रोकर बताई पूरी सच्चाई : इसके बाद ससुराली विवाहिता को मायके से ससुराल लेकर पहुंच गए. महिला का आरोप है कि रास्ते में सास, ससुर और जेठ ने गाली-गलौज की. ससुराल पहुंचकर विवाहिता ने पति को इसकी जानकारी दी. इस पर पति को विवाहिता की हालत पर तरस आ गया. उसने रोते हुए कहा कि परिवार और मामा के दबाव में यह शादी हुई. मुझे तलाक दे दो. मैं समलैंगिक हूं. मुझे लड़के अच्छे लगते हैं. लड़कियां मुझे पसंद नहीं हैं. विवाहिता का आरोप है कि उसने ससुरालियों से इसकी शिकायत की तो उसके साथ गाली-गलौज की गई. बेल्ट से पीटा गया. इसके बाद 1 सितंबर 2022 को विवाहिता अपने भाई को बुलाकर उसके साथ मायके आ गई. धोखे और दबाव में कराई गई शादी के खिलाफ अब विवाहिता ने आवाज उठाई है. पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ व उसके मामा समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : शिक्षक ने आठवीं की छात्रा से की छेड़खानी, अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए, किशोरी ने छोड़ा स्कूल, FIR दर्ज