ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हुई ढाई साल की बच्ची की मौत पर रुड़की में हंगामा, शौहर ने बीवी पर लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला - suspicious death of a girl child - SUSPICIOUS DEATH OF A GIRL CHILD

Uproar over girl's death in Roorkee चंडीगढ़ में एक ढाई साल की बच्ची की मौत पर उत्तराखंड के रुड़की में काफी हंगामा हो गया. दरअसल जिस बच्ची की मौत हुई उसके पिता ने अपनी दूसरी बीवी पर हत्या का आरोप लगाया. ये बात सुनकर शौहर और बीवी के पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. पुलिस ने भी मामला चंडीगढ़ का बताकर पल्ला झाड़ लिया.

Uproar over girl's death in Roorkee
रुड़की अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 19, 2024, 7:03 AM IST

Updated : Aug 19, 2024, 10:56 AM IST

बच्ची की मौत पर रुड़की में हंगामा (Video- ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी बीवी पर ही मासूम बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना चंडीगढ़ में हुई है. मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत कराया गया. जिसके बाद मृतक मासूम को दफनाया गया. हालांकि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

नदीम की पहली बीवी ने दिया था बच्ची को जन्म: जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी नदीम चंडीगढ़ में रहते हैं. नदीम वहीं पर कार्य करते हैं. बताया गया है कि नदीम का निकाह करीब पांच साल पहले रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी एक युवती के साथ हुआ था. निकाह के बाद उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ.

नदीम ने पहली बीवी को तलाक देकर किया था दूसरा निकाह: बताया गया है कि इसके कुछ दिन बाद नदीम और उसकी बीवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उनका एक दूसरे से तलाक हो गया. बच्ची को पिता नदीम ने अपने पास रख लिया. बताया गया है नदीम ने बीते जनवरी माह में पास की ही रहने वाली एक युवती से दूसरा निकाह कर लिया और उसके साथ चंडीगढ़ में रहने लगा. इसके बाद नदीम ने अपने माता-पिता से बच्ची को अपने साथ चंडीगढ़ ले जाने की बात कही. नदीम के परिजनों ने लिखा पढ़ी कर बच्ची को उसके साथ भेज दिया.

नदीम की दूसरी बीवी पर बच्ची की हत्या का आरोप: शनिवार 16 अगस्त 2024 को नदीम की ढाई साल की बेटी की मौत हो गई. चडीगढ़ पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. नदीम और उसकी दूसरी बीवी, बच्ची के शव को रविवार की देर शाम रुड़की स्थित अपने घर ले कर आ गए. घर आने के बाद नदीम ने अपनी बीवी पर बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि नदीम की बीवी ने बच्ची के साथ मारपीट करने की बात कुबूल की है.

बच्ची की मौत पर हंगामा: इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों को बमुश्किल समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटना चंडीगढ़ में होने की बात कहते हुए वहीं पर कार्रवाई करने की बात कही है. आखिर में हंगामा शांत होने के बाद बच्ची को दफनाया गया है.
ये भी पढ़ें:

बच्ची की मौत पर रुड़की में हंगामा (Video- ETV Bharat)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने अपनी बीवी पर ही मासूम बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना चंडीगढ़ में हुई है. मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को बमुश्किल समझा-बुझाकर शांत कराया गया. जिसके बाद मृतक मासूम को दफनाया गया. हालांकि मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

नदीम की पहली बीवी ने दिया था बच्ची को जन्म: जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी नदीम चंडीगढ़ में रहते हैं. नदीम वहीं पर कार्य करते हैं. बताया गया है कि नदीम का निकाह करीब पांच साल पहले रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी एक युवती के साथ हुआ था. निकाह के बाद उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ.

नदीम ने पहली बीवी को तलाक देकर किया था दूसरा निकाह: बताया गया है कि इसके कुछ दिन बाद नदीम और उसकी बीवी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि उनका एक दूसरे से तलाक हो गया. बच्ची को पिता नदीम ने अपने पास रख लिया. बताया गया है नदीम ने बीते जनवरी माह में पास की ही रहने वाली एक युवती से दूसरा निकाह कर लिया और उसके साथ चंडीगढ़ में रहने लगा. इसके बाद नदीम ने अपने माता-पिता से बच्ची को अपने साथ चंडीगढ़ ले जाने की बात कही. नदीम के परिजनों ने लिखा पढ़ी कर बच्ची को उसके साथ भेज दिया.

नदीम की दूसरी बीवी पर बच्ची की हत्या का आरोप: शनिवार 16 अगस्त 2024 को नदीम की ढाई साल की बेटी की मौत हो गई. चडीगढ़ पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. नदीम और उसकी दूसरी बीवी, बच्ची के शव को रविवार की देर शाम रुड़की स्थित अपने घर ले कर आ गए. घर आने के बाद नदीम ने अपनी बीवी पर बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि नदीम की बीवी ने बच्ची के साथ मारपीट करने की बात कुबूल की है.

बच्ची की मौत पर हंगामा: इसके बाद मौके पर हंगामा हो गया. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. दोनों पक्षों को बमुश्किल समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने घटना चंडीगढ़ में होने की बात कहते हुए वहीं पर कार्रवाई करने की बात कही है. आखिर में हंगामा शांत होने के बाद बच्ची को दफनाया गया है.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 19, 2024, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.