गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में ट्रिपल तलाक और हलाला का मामला ( Woman alleges triple talaq and halala in Gonda) शुक्रवार को सामने आया. पीड़िता महिला का आरोप है उसके शौहर तसौव्वर उर्फ बेचई ने ये बात छिपायी को वह पहले से शादी शुदा है. उसका निकाह 25 सितंबर 2023 को हुआ था. फिर दहेज को लेकर ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.
बाद में समझौता के बाद जब वह ससुराल गयी, तो सास ने देवर से हलाला कराया. देवर ने तलाक दिया, तो फिर से पति से उसका निकाह हुआ. एक बार फिर उसको प्रताड़ित करके घर से भगा दिया गया. उसका गर्भपात भी करवाया गया. इस मामले में पुलिस ने पति, सास-ससुर, देवर समेत 6 लोगों के खिलाफ खोण्डारे थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर FIR दर्ज की गयी है. मामले की जांच की जा रही है.
महिला का पति खोण्डारे थाने में चौकीदार है. जब पीड़ित निकाह के बाद ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है और उसके 5 बच्चे भी हैं. पति और ससुराल के लोग 50 हजार रुपये और मोटरसाइकिल की डिमांड करने लगे. डिमांड पूरी न होने पर मारपीट करते थे. मांग पूरी नहीं हुई, तो तलाक देकर घर से भगा दिया. सीओ मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पीड़िता ने तीन तलाक सहित अन्य आरोप लगाए है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. (Crime News UP)