ETV Bharat / state

रेप के बाद आत्महत्या करने वाली दोनों किशोरियों का हुआ अंतिम संस्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार - हमीरपुर में रेप पीड़ित

हमीरपुर की रेप पीड़ित दो किशोरियों ने सुसाइड (Rape victims commit suicide in Hamirpur) कानपुर के घाटमपुर में बुधवार को किया था. हमीरपुर में शुक्रवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. दबंगों ने दोनों के साथ रेप किया था और इस दौरान वीडियो शूट कर लिया था. दबंग लड़कियों और उनके पिता को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 7:03 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 7:10 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर में मजदूर के परिवार की दो किशोरियो के साथ कानपुर के घाटमपुर के एक गांव के ईंट भट्ठे के ठेकेदार के बेटे और भांजे ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही दोनों आरोपियों ने रेप का वीडियो भी शूट कर लिया. किशोरियों के पिताओं ने जब इसका शिकायत ठेकेदार से की, तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. कहा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे. इसी बात से आहत होकर दोनों किशोरियों आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को जब दोनों किशोरियों का शव हमीरपुर जिले में उनके गांव लाये गये, तो पूरे गांव में मातम छा गया. गांव में ही पुलिस की मौजूदगी में दोनों रेप पीड़ित बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया. किशोरी के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता है. दीपावली के बाद वह परिवार के साथ मजदूरी करने घाटमपुर के एक गांव में ईंट भट्ठे पर गया था.

मंगलवार (25 फरवरी 2024) को जब वह बाजार गया, तो ठेकेदार रामरूप का बेटा रज्जू और उसके भांजा संजय ने पहले दोनों बेटियों को जबरदस्ती शराब पिलाई, फिर उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया था. इतना ही नहीं, यह वीडियो उन दोनों आरोपियों ने अन्य लोगों को भी दिखाया था. लड़की के पिता ने बताया कि जब इस बात की शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंचे, तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

जब किशोरियों को पिता के साथ हुई बदसलूकी और दूसरे लोगों को वीडियो दिखाने की बात पता लगी, तो दोनों आहत हो गयीं. बुधवार को किशोरियां काफी देर तक घर नहीं आयी तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. दोनों के शव एक पेड़ के पास मिले. दोनों ने सुसाइड कर लिया था. गुरुवार को दोनों को पोस्टमार्टम किया गया. हमीरपुर में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. हमीरपुर में किशोरियों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने कहा कि इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी. साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप के बाद दो किशोरियों ने की आत्महत्या, आरोपियों ने गंदा काम करने का वीडियो भी बनाया

ये भी पढ़ें- पूर्व DGP के रिटायरमेंट का दिन गिन रही थी योगी सरकार! UPSC से टकराव थी वजह; अब स्थाई डीजीपी का रास्ता साफ

हमीरपुर: हमीरपुर में मजदूर के परिवार की दो किशोरियो के साथ कानपुर के घाटमपुर के एक गांव के ईंट भट्ठे के ठेकेदार के बेटे और भांजे ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही दोनों आरोपियों ने रेप का वीडियो भी शूट कर लिया. किशोरियों के पिताओं ने जब इसका शिकायत ठेकेदार से की, तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. कहा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे. इसी बात से आहत होकर दोनों किशोरियों आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को जब दोनों किशोरियों का शव हमीरपुर जिले में उनके गांव लाये गये, तो पूरे गांव में मातम छा गया. गांव में ही पुलिस की मौजूदगी में दोनों रेप पीड़ित बच्चियों का अंतिम संस्कार किया गया. किशोरी के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालता है. दीपावली के बाद वह परिवार के साथ मजदूरी करने घाटमपुर के एक गांव में ईंट भट्ठे पर गया था.

मंगलवार (25 फरवरी 2024) को जब वह बाजार गया, तो ठेकेदार रामरूप का बेटा रज्जू और उसके भांजा संजय ने पहले दोनों बेटियों को जबरदस्ती शराब पिलाई, फिर उनके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उनका अश्लील वीडियो भी बना लिया था. इतना ही नहीं, यह वीडियो उन दोनों आरोपियों ने अन्य लोगों को भी दिखाया था. लड़की के पिता ने बताया कि जब इस बात की शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंचे, तो उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

जब किशोरियों को पिता के साथ हुई बदसलूकी और दूसरे लोगों को वीडियो दिखाने की बात पता लगी, तो दोनों आहत हो गयीं. बुधवार को किशोरियां काफी देर तक घर नहीं आयी तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया. दोनों के शव एक पेड़ के पास मिले. दोनों ने सुसाइड कर लिया था. गुरुवार को दोनों को पोस्टमार्टम किया गया. हमीरपुर में शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. हमीरपुर में किशोरियों पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर ने कहा कि इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी. साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप के बाद दो किशोरियों ने की आत्महत्या, आरोपियों ने गंदा काम करने का वीडियो भी बनाया

ये भी पढ़ें- पूर्व DGP के रिटायरमेंट का दिन गिन रही थी योगी सरकार! UPSC से टकराव थी वजह; अब स्थाई डीजीपी का रास्ता साफ

Last Updated : Mar 1, 2024, 7:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.