लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहिमाबाद में शुक्रवार (16 फरवरी 2024) को दिल दहला देने वाला मामला (Murder in Lucknow) सामने आया. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी 70 साल की मां को मार डाला. दोनों के बीच रुपयों के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. बेटे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद उसने अपनी बुजुर्ग मां पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किये. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गये, लेकिन वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो गांव के मजरे कल्याणपुर निवासी बुजुर्ग मुमताज उम्र लगभग 70 वर्ष देर रात में अपनी कोठरी में सोने के लिए चली गई. अचानक मां की जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनकर पति जमील, बेटे सानू सूफियान सहित पड़ोसी आ गए. मौके मां को मरणासन्न देख सभी अचंभित रह गए. मुमताज को सीएचसी ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
पिता जमील ने बताया कि सप्ताह भर पहले साढ़े चार बिस्वा जमीन साढ़े तीन लाख रुपए की बिक्री हुई थी. इसका भुगतान बुधवार को हुआ. उस पैसे को माता-पिता और तीन भाइयों के बीच चार भाग में बाट दिया गया. यह बड़े बेटे खलील को नागवार गुजरा. वह अपने नाम डेढ़ बीघा जमीन करवाने के साथ जमीन बिक्री के पैसे को सिर्फ तीनों भाइयों में बांटना चाहता था. माता-पिता और बेटे खलील के बीच लेनदेन को लेकर काफी झगड़ा हुआ. वह जान से मारने की धमकी देकर घर से निकल गया.
देर शाम वह नशे की हालत में घर पहुंचा और मां से झगड़ने लगा. बाप ने विरोध किया तो भाग गया. देर रात वह फिर घर आया और कोठरी में पहुंचा. वहां मातता पिता आराम कर रहे थे. खलील ने फिर झगड़ा शुरू कर दिया और पिता को बुरी तरह पीटने लगा. मां ने विरोध किया तो पहले ईंट से उनके सिर पर वार किया. फिर चाकू से वार करके भाग निकला.
माता-पिता की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मां को अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. छोटे बेटे सानू ने खलील पर हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस को तहरीर दी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- चंदौली में राहुल गांधी ने कहा- हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक मोहब्बत की दुकानें खोलीं