आगरा: ताजनगरी में बुधवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. पति ने विवाद के चलते मंगलवार देर रात पेट्रोल उड़ेलकर पत्नी को जिंदा जला दिया. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. जब चीख पुकार मची, तो घर में मौजूद बेटों की नींद खुली. परिवार के लोग गंभीर रूप से जली महिला को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बारे में डीसीपी सूरज राय ने बताया कि महिला के बेटे की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पति राकेश को बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया.
मामला शाहगंज थाना प्रभारी के पथौली का है. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि आरोपी राकेश अपने परिवार के साथ रहता है. नशे में आए दिन वह पत्नी अनीता के साथ लड़ता था. मंगलवार देर रात राकेश और अनीता में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि झगड़े में पति राकेश ने पत्नी अनीता के ऊपर पेट्रोल डाल दिया, फिर आग लगा दी.
चीख पुकार मची तो जागे बच्चे: आग लगते ही पत्नी अनीता छटपटाने लगी. वह आग की लपटों में घिर गयी और चीख पुकार मच गई. यह देखकर राकेश वहां से फरार हो गया. चीख पुकार सुनकर बच्चे और पड़ोसी जाग गए. सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से पेट्रोल के दो खाली गैलन मिले. मौके पर एक बाइक भी जल गई थी. पुलिस ने कमरे में अनीता को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बुरी तरह से झुलस गई थी. परिवार के लोग उसे लेकर उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने अनीता को मृत घोषित कर दिया.
छोटे बेटे ने पिता पर लगाए आरोप: महिला के छोटे बेटे अर्जुन शर्मा ने पुलिस को बताया कि रात करीब 2 बजे पिता राकेश शर्मा घर आया. मां अनीता कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर सो रही थी. पिता दो गैलन में पेट्रोल लेकर आए थे. उन्होंने कमरे में सो रही मां पर पेट्रोल डाल कर आग (Man burnt wife alive in Agra) लगा दी. पिता और बड़ा भाई करन खेत और संपत्ति बेचना चाहते थे. इसका अर्जुन और उसकी मां विरोध कर रहे थे. इसके चलते ही परिवार में कई सालों से कलह हो रही थी. मंगलवार को खेत बेचने को लेकर दिन में मां का पिता से झगड़ा हुआ था. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- दसवीं पास वालों के लिए रेलवे में आई बंपर भर्ती, जल्दी से ऐसे करिए आवेदन