अमरोहा: अमरोहा में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने जान (Love couple commits suicide in Amroha) दे दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अमरोहा में प्रेमी जोड़े के सुसाइड करने का मामला मंगलवार को सामने आया. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा की गांव चक्कालीलेट रेलवे स्टेशन के पास प्रेमी जोड़ा ट्रेन के आगे कूद गया. दोनों की मौत हो गई. पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर के रहने वाले एक प्रेमी जोड़ा गांव चक्कालीलेट रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन के हाल्ट के पास टहल रहा था. लोगों को ऐसा लगा कि वो ट्रेन का ही इंतजार कर रहे थे. जैसे ही ट्रेन पास आयी. दोनों ट्रेने के सामने कूद गये. देखते ही देखते दोनों की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि दोनों का लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही बिरादरी के थे. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ थे. वैसे तो कभी दोनों ने साथ जीने की कसमें खायीं थीं, लेकिन परिवार के लोगों के अड़ियल रवैये के कारण दोनों ने साथ मरने का फैसला कर लिया. इसके लिए उन्होंने ट्रेन का इंतजार किया और ट्रेन आते ही प्रेमी युगल ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अमरोहा में प्रेमी जोड़े के आत्महत्या करने के मामले में एसएसपी राजीव कुमार ने कहा कि दोनों के शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले की जांच की जा रही है. आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- आंखों से हट जाएगा नंबर का चश्मा, बस एक छोटी सी सर्जरी में हो जाएगा काम