शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में एसओजी और पुलिस ने मादक तस्करी के खिलाफ (Four Smugglers arrested in Shahjahanpur) बड़ी कार्रवाई की है. यहां दोनों टीमों ने 7 करोड़ रुपये की अफीम बरामद की है. पुलिस ने झारखंड और बिहार की महिला तस्कर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार किए गए अफीम तस्करों से पूछताछ कर रही है.
एसओजी की दो टीमों ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की. इस दौरान शाहजहांपुर के रहने वाले मिथिलेश और पुष्पेंद्र नाम के तस्करों के पास से 2 किलो अफीम बरामद की गयी. इसके अलावा थाना कटरा क्षेत्र में झारखंड के रहने वाले शशि भूषण और बिहार की रहने वाली सुधा देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 5 किलो अफीम बरामद की गयी. दोनों टीमों ने 7 किलो अफीम बरामद की. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7 करोड़ रुपये बतायी जा रही.
पुलिस ने अफीम तस्करों के पास से दो कारें भी बरामद कीं. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से सस्ते दाम पर अफीम खरीदते थे. इसके बाद इसे उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सप्लाई करते थे. पुलिस इनका पूरा नेटवर्क खंगालने में लगी हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि 7 करोड़ रुपये की अफीम के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग झारखंड से अफीम लेकर आये थे. पंजाब जा रहे थे कि रास्ते में पकड़ लिये गये. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्रा से किया रेप, पीड़िता बोली- खुद को कैंसर पीड़ित बताकर किया इमोशनल ब्लैकमेल