ETV Bharat / state

दिव्यांगों का पैसा हड़पने का आरोप: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस से ED ने की पूछताछ - ईडी ने की पूछताछ

गुरुवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस से प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement) ने पूछताछ की. यह पूछताछ सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:15 PM IST

लखनऊ: दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण घोटाले में कांग्रेस नेता सलमान कुर्सी की पत्नी लुईस खुर्शीद (ED interrogated Congress leader Salman Khurshid's wife Louise) से प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पूछताछ की. एजेंसी ने डॉक्टर जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की थी. इसके बाद ट्रस्ट से जुड़े कई अन्य लोगों से पूछताछ के बाद लुईस खुर्शीद को नोटिस देकर लखनऊ स्थित ईडी के जोनल मुख्यालय तलब किया था. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले लुईस खर्शीद के खिलाफ बरेली की एमपी-एमएलए अदालत ने गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है.

वर्ष 2009-10 में सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की ट्रस्ट डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल को केंद्र सरकार ने लगभग 71 लाख रुपए की सब्सिडी दिव्यांगजनों को बांटने के लिए कृत्रिम अंग और उपकरण बांटने के लिए दी थी. लेकिन इस सब्सिडी के पैसों में फर्जीवाड़ा होने पर बरेली, शाहजहांपुर, बुलंदशहर समेत कई जिलों में एफआईआर दर्ज की गई. इसमें ट्रस्ट की परियोजना निदेशक लुईस खुर्शीद और सचिव मोहम्मद अतहर फारुकी को नामजद किया गया था.

दरअसल, डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट को 17 जिलों में कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और उपकरण देने थे. लेकिन, ट्रस्ट ने कई जिलों के विभागीय अधिकारियों की फर्जी मोहर और साइन बनाकर सब्सिडी की रकम हड़प ली . शासन ने इसकी जांच ईओडब्ल्यू को दी थी. वहीं प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने भी पुलिस में दर्ज एफआईआर के आधार पर ट्रस्ट व उसके पदाधिकारियों के खिलाफ मनी लॉंड्रिंग का केस दर्ज किया था. इसी मामले में ईडी ने गुरुवार को लुईस खुर्शीद से पूछताछ की. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया स्वागत, बोले- अब चुनावी चंदे के एक-एक पैसे का देना होगा हिसाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.