ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर पुलिस ने किया डबल मर्डर केस का खुलासा, 3 हत्यारे गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 3, 2024, 8:15 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 8:31 PM IST

Udham Singh Nagar police revealed double murder case उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 3 हत्यारों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य की तलाश जारी है.

photo-etv bharat
फोटो- ईटीवी भारत
उधमसिंह नगर पुलिस ने किया डबल मर्डर केस का खुलासा.

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में बीती 29 फरवरी को हुई दो युवकों की हत्या में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उधममिंह नगर जिला कप्तान मंजूनाथ टीसी ने डबल मर्डर केस का खुलासा किया है.

ये है घटना: काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के कुमाऊं कॉलोनी निवासी चमन सैनी ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि बीती 29 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की तरफ जा रहा था. वह चैती तिराहे पर पहुंचकर अपने भाई आकाश का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एक युवक (गर्व माहरा) उससे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. विरोध करने पर गर्व मेहरा अपनी बाइक लेकर वहां से चला गया. जबकि वह वहीं रुककर आकाश का इंतजार करने लगा.

कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने साथी कार्तिक शर्मा, दीपक कुमार उर्फ हुड्डा और एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और साथ मारपीट करने लगा. इस बीच आकाश (भाई) अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुंचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगा. इस दौरान उन लोगों ने आकाश और अजय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आकाश और अजय को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. जबकि अजय को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 323, 504, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि इलाज के दौरान एक मार्च की शाम अजय ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्तिक शर्मा, गर्व मेहरा, दीपक उर्फ हुड्डा और विवेक कुमार के खिलाफ धारा 323, 504, 307, 302, 34 में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए. इसी क्रम में पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया.

रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने एसओजी की मदद से काशीपुर समेत बागपत, मुरादाबाद और बिजनौर में दबिश दी. 2 मार्च को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैतपुर मोड़ के पास से बाइक सवार विवेक कुमार और गर्व मेहरा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी गर्व के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया. जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया.

उधर, पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर पच्चावाला बंगाली कॉलोनी भीमनगर निवासी दीपक कुमार उर्फ हुड्डा को भी परमानंदपुर रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दीपक के कब्जे से घटना के दिन पहनी खून से सनी शर्ट और घटना में प्रयुक्त चाकू उसके घर के स्टोर से बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल कार्तिक शर्मा फरार है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में तेज रफ्तार कार का कहर, नाबालिक समेत दो लोगों को कुचला, मौके पर गई जान

उधमसिंह नगर पुलिस ने किया डबल मर्डर केस का खुलासा.

काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में बीती 29 फरवरी को हुई दो युवकों की हत्या में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. उधममिंह नगर जिला कप्तान मंजूनाथ टीसी ने डबल मर्डर केस का खुलासा किया है.

ये है घटना: काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के कुमाऊं कॉलोनी निवासी चमन सैनी ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी थी कि बीती 29 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह अपने साथी सुमित के साथ चैती मोड़ स्थित नर्सरी से अपने घर की तरफ जा रहा था. वह चैती तिराहे पर पहुंचकर अपने भाई आकाश का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एक युवक (गर्व माहरा) उससे गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा. विरोध करने पर गर्व मेहरा अपनी बाइक लेकर वहां से चला गया. जबकि वह वहीं रुककर आकाश का इंतजार करने लगा.

कुछ देर बाद गर्व मेहरा अपने साथी कार्तिक शर्मा, दीपक कुमार उर्फ हुड्डा और एक अन्य व्यक्ति के साथ आया और साथ मारपीट करने लगा. इस बीच आकाश (भाई) अपने दोस्त अजय के साथ मौके पर पहुंचा और बीच बचाव का प्रयास करने लगा. इस दौरान उन लोगों ने आकाश और अजय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आकाश और अजय को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. जबकि अजय को हायर सेंटर रेफर कर दिया.

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 323, 504, 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश कर ही रही थी कि इलाज के दौरान एक मार्च की शाम अजय ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्तिक शर्मा, गर्व मेहरा, दीपक उर्फ हुड्डा और विवेक कुमार के खिलाफ धारा 323, 504, 307, 302, 34 में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए. इसी क्रम में पुलिस ने 6 टीमों का गठन किया.

रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम ने एसओजी की मदद से काशीपुर समेत बागपत, मुरादाबाद और बिजनौर में दबिश दी. 2 मार्च को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जैतपुर मोड़ के पास से बाइक सवार विवेक कुमार और गर्व मेहरा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी गर्व के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया. जिसके आधार पर मुकदमे में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया.

उधर, पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर पच्चावाला बंगाली कॉलोनी भीमनगर निवासी दीपक कुमार उर्फ हुड्डा को भी परमानंदपुर रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दीपक के कब्जे से घटना के दिन पहनी खून से सनी शर्ट और घटना में प्रयुक्त चाकू उसके घर के स्टोर से बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल कार्तिक शर्मा फरार है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः रुड़की में तेज रफ्तार कार का कहर, नाबालिक समेत दो लोगों को कुचला, मौके पर गई जान

Last Updated : Mar 3, 2024, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.