रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के जिला आबकारी अधिकारी को शराब ठेकेदार से 70 हजार की रिश्वत लेते हुए हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपी अधिकारी से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी देशी शराब के ठेकेदार से पिछले वर्ष का जमा 10 लाख के अधिभार का 10 प्रतिशत के हिसाब से रिश्वत मांग रहा था. जो आज ठेकेदार से 70 हजार की रिश्वत लेते हुए रुद्रपुर कार्यालय से विजिलेंस के हाथ चढ़ गया.
जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता (ठेकेदार) ने विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी में एक शिकायती पत्र दिया था. जिसमें पीड़ित ठेकेदार ने बताया था कि उसकी देशी मदिरा की दुकान खटीमा में है. जो वर्ष 2023-24 में अलॉट हुई थी. जिसका वर्ष 2024-25 के लिए नवीनीकरण करा लिया था, लेकिन वो 2023-24 के अधिभार का 10,21,417 रुपए का माल नहीं ले पाया था. जिसे वो अब लेना चाहता था.
पीड़ित ठेकेदार का आरोप था कि जब वो मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा से मिले तो उन्होंने इसके एवज में जमा अधिभार का 10 प्रतिशत रिश्वत देने की मांग रखी. जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई करने को कहा. इसके आधार पर जब विजिलेंस की टीम ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद हल्द्वानी विजिलेंस ने ट्रैप टीम का गठन किया.
70 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा गया जिला आबकारी अधिकारी: आज विजिलेंस की ट्रैप टीम ने उधमसिंह नगर के जिला आबकारी कार्यालय रुद्रपुर से जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. अब विजिलेंस की टीम आरोपी आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-