ETV Bharat / state

रजवाहे में कार गिरने से दो दोस्तों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे

मेरठ में रजवाहे में कार गिरने से दो दोस्तों की मौत (Two Friends Death in Accident in Meerut) हो गई. दोनों शादी समारोह से रात में लौट रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 6:53 PM IST

मेरठ: जानी खुर्द में शुक्रवार को एक कार रजवाहे में गिरने से दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों रात में शादी से लौट रहे थे कि अचानक कार बेकाबू हो गई ओर रजवाहे में जा गिरी. सुबह राहगीरों ने कार देखी तो पुसिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में दो युवकों के शव मिले. पुलिस ने घटना की सूचना युवकों के परिजनों को दी.

जानी खुर्द के नेक गांव निवासी रोहित (34) पुत्र यशपाल सिंह और अंकुर (30) पुत्र करनपाल रात में शादी समारोह से लौट रहे थे. सतवाई रजवाहे के पास कार का बैलेंस बिगड़ गया ओर कार रजवाहे में गिर गई. पुलिस को दोनों युवकों के शव शनिवार सुबह कार के अंदर मिले. कार अंदर से लॉक थी. जैसे ही यह सूचना दोनों युवकों के घर पर पहुंची, रोना-पीटना शुरू हो गया. पुलिस ने शव दोपहर में परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि अंकुर एयरफोर्स में और रोहित प्राइवेट स्कूल में टीचर था. जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की.

अंकुर के 3 साल की बेटी है. अंकुर 3 भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता करनपाल सिंह खेती करते हैं. वहीं, रोहित के 5 साल का बेटा और 3 साल का बेटी है. उसके पिता यशपाल सिंह किसान है.

मेरठ: जानी खुर्द में शुक्रवार को एक कार रजवाहे में गिरने से दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों रात में शादी से लौट रहे थे कि अचानक कार बेकाबू हो गई ओर रजवाहे में जा गिरी. सुबह राहगीरों ने कार देखी तो पुसिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में दो युवकों के शव मिले. पुलिस ने घटना की सूचना युवकों के परिजनों को दी.

जानी खुर्द के नेक गांव निवासी रोहित (34) पुत्र यशपाल सिंह और अंकुर (30) पुत्र करनपाल रात में शादी समारोह से लौट रहे थे. सतवाई रजवाहे के पास कार का बैलेंस बिगड़ गया ओर कार रजवाहे में गिर गई. पुलिस को दोनों युवकों के शव शनिवार सुबह कार के अंदर मिले. कार अंदर से लॉक थी. जैसे ही यह सूचना दोनों युवकों के घर पर पहुंची, रोना-पीटना शुरू हो गया. पुलिस ने शव दोपहर में परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि अंकुर एयरफोर्स में और रोहित प्राइवेट स्कूल में टीचर था. जब दोनों युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की.

अंकुर के 3 साल की बेटी है. अंकुर 3 भाइयों में सबसे छोटा था. उसके पिता करनपाल सिंह खेती करते हैं. वहीं, रोहित के 5 साल का बेटा और 3 साल का बेटी है. उसके पिता यशपाल सिंह किसान है.

यह भी पढ़ें: तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत: गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें: कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: यूपी पुलिस के सिपाही ने जान पर खेल कर बचाई 6 लोगों की जिंदगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.