ETV Bharat / state

हत्या के प्रयास का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - attempted murder case

Two accused arrested in Vikasnagar सहसपुर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों ने झगड़े में बीच-बचाव कर रहे एक व्यक्ति को चाकू मारा था. पढ़ें पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 9:41 PM IST

विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग चाकू भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. दरअसल सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में पंकज राणा की फास्ट फूड की दुकान है. दुकान में मनोज निवासी शंकरपुर शराब के नशे में आया, तभी दुकानदार पंकज ने उसे घर जाने के लिए कहा, तो मनोज झगड़ने लगा.

मामूली झगड़े में हुई चाकूबाजी: मनोज ने अपने भाई पवन को फोन करके मौके पर बुला लिया. झगड़ा होते देख सतीश कुमार ने बीच बचाव करने का प्रयास किया. इस दौरान पवन ने सतीश के सीने में चाकू घोप दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. वहीं, सहसपुर थाने के एसएसआई भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि 8 फरवरी को शंकरपुर निवासी सतीश कुमार ने तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि 7 फरवरी की रात में पड़ोस में पंकज राणा की दुकान में झगड़ा हो रहा था. जिसके बीच-बचाव के प्रयास में एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया था.

सभी आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश: उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विवेक भंडारी द्वारा की जा रही थी. इसी बीच शंकरपुर निवासी पवन और मनोज को घटना में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़े-

विकासनगर: सहसपुर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग चाकू भी बरामद किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. दरअसल सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में पंकज राणा की फास्ट फूड की दुकान है. दुकान में मनोज निवासी शंकरपुर शराब के नशे में आया, तभी दुकानदार पंकज ने उसे घर जाने के लिए कहा, तो मनोज झगड़ने लगा.

मामूली झगड़े में हुई चाकूबाजी: मनोज ने अपने भाई पवन को फोन करके मौके पर बुला लिया. झगड़ा होते देख सतीश कुमार ने बीच बचाव करने का प्रयास किया. इस दौरान पवन ने सतीश के सीने में चाकू घोप दिया. जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया. वहीं, सहसपुर थाने के एसएसआई भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि 8 फरवरी को शंकरपुर निवासी सतीश कुमार ने तहरीर दी थी. जिसमें बताया गया था कि 7 फरवरी की रात में पड़ोस में पंकज राणा की दुकान में झगड़ा हो रहा था. जिसके बीच-बचाव के प्रयास में एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया था.

सभी आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश: उन्होंने कहा कि मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विवेक भंडारी द्वारा की जा रही थी. इसी बीच शंकरपुर निवासी पवन और मनोज को घटना में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़े-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.