ETV Bharat / state

लक्सर में बैंक ऑफ बड़ौदा के मिनी बैंक सेवा केंद्र में चोरी, नमाज पढ़ने गया संचालक, ₹2.70 लाख उड़ा ले गए चोर - Theft in bank of baroda

Theft in BoB Mini Bank Service Center in Laksar लक्सर में बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी बैंक सेवा केंद्र में चोरी हो गई. मिनी बैंक सेवा केंद्र का संचालक नमाज पढ़ने गया था. इस दौरान चोरों ने मिनी बैंक सेवा केंद्र में घुसकर पौने तीन लाख की नकदी चुरा ली. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि तीन लोग मिनी बैंक सेवा केंद्र के अंदर घुसकर नकदी चुरा ले गए हैं. ये वही मिनी बैंक सेवा केंद्र है जहां कुछ साल पहले भी चोरों ने नकदी पर हाथ साफ किया था.

Theft in bank of baroda
लक्सर चोरी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 10:08 AM IST

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव में पतंजलि हर्बल फूड पार्क के सामने लगे बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी बैंक सेवा केंद्र में चोरों ने 2 लाख 70 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है. मिनी बैंक सेवा केंद्र के संचालक गेट का ताला लगाकर नमाज पढ़ने के लिए गए थे. उनकी गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों द्वारा शाखा के गेट का ताला तोड़कर 270,000 रुपयों पर हाथ साफ कर दिया गया. बैंक संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी लुकमान अली पुत्र इस्लाम अहमद लक्सर हरिद्वार रोड पर स्थित पदार्थ गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की मित्र सेवा केंद्र चलाते हैं. लुकमान नमाज पढ़ने के लिए सेवा केंद्र के गेट का ताला लगाकर गए थे. जब लुकमान नमाज पढ़ कर केंद्र पर वापस आए तो मिनी बैंक के गेट का ताला टूटा हुआ पाया.

दरवाजा खुला होने पर लुकमान अली को शक हुआ उन्होंने अपनी दुकान में अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. दुकान से 270,000 रुपए की नकदी गायब पाई. तब लुकमान ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चेक किया तो पता चला कि तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मिनी बैंक शाखा से 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली है. एक व्यक्ति दुकान के अंदर से नकदी चुराता हुआ साफ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है. दो व्यक्ति बाहर स्कूटी लेकर खड़े हैं.

चोरी करने के पश्चात तीनों व्यक्ति लक्सर मार्ग से जाते हुए दिखाई दिये. तभी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी फेरूपुर को दी गई. पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को देखा. फुटेज के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पहले भी एक बार इस मिनी शाखा में सेंधमारी कर ₹500,000 चोरों ने उड़ा दिए थे.

तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हैं कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी फेरूपुर नवीन चौहान का कहना है कि आरोपीयों के चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चोरों ने मिनी बैंक से उड़ाए लाखों रुपये और एटीएम कार्ड, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के पदार्था गांव में पतंजलि हर्बल फूड पार्क के सामने लगे बैंक ऑफ बड़ौदा की मिनी बैंक सेवा केंद्र में चोरों ने 2 लाख 70 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया है. मिनी बैंक सेवा केंद्र के संचालक गेट का ताला लगाकर नमाज पढ़ने के लिए गए थे. उनकी गैर मौजूदगी में अज्ञात चोरों द्वारा शाखा के गेट का ताला तोड़कर 270,000 रुपयों पर हाथ साफ कर दिया गया. बैंक संचालक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर निवासी लुकमान अली पुत्र इस्लाम अहमद लक्सर हरिद्वार रोड पर स्थित पदार्थ गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की मित्र सेवा केंद्र चलाते हैं. लुकमान नमाज पढ़ने के लिए सेवा केंद्र के गेट का ताला लगाकर गए थे. जब लुकमान नमाज पढ़ कर केंद्र पर वापस आए तो मिनी बैंक के गेट का ताला टूटा हुआ पाया.

दरवाजा खुला होने पर लुकमान अली को शक हुआ उन्होंने अपनी दुकान में अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. दुकान से 270,000 रुपए की नकदी गायब पाई. तब लुकमान ने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चेक किया तो पता चला कि तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मिनी बैंक शाखा से 2 लाख 70 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली है. एक व्यक्ति दुकान के अंदर से नकदी चुराता हुआ साफ सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा है. दो व्यक्ति बाहर स्कूटी लेकर खड़े हैं.

चोरी करने के पश्चात तीनों व्यक्ति लक्सर मार्ग से जाते हुए दिखाई दिये. तभी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी फेरूपुर को दी गई. पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को देखा. फुटेज के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में शुरू कर दी है. गौरतलब है कि पहले भी एक बार इस मिनी शाखा में सेंधमारी कर ₹500,000 चोरों ने उड़ा दिए थे.

तब पुलिस ने तत्परता दिखाते हैं कुछ ही दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले में चौकी प्रभारी फेरूपुर नवीन चौहान का कहना है कि आरोपीयों के चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चोरों ने मिनी बैंक से उड़ाए लाखों रुपये और एटीएम कार्ड, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा में हुई चोरी का खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.