ETV Bharat / state

बागेश्वर में 13 साल के नाबालिग का कमरे में मिला शव, पड़ताल में जुटी पुलिस - TEENAGER DIED IN BAGESHWAR

बागेश्वर में नाबालिग के मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. घटना की राजस्व पुलिस और रेगुलर पुलिस जांच कर रहे हैं.

Teenager died in Bageshwar
कमरे में मिला किशोर का शव (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 8:41 AM IST

बागेश्वर: बागेश्वर गरुड़ तहसील क्षेत्र में 13 साल के नाबालिग का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिला.आनन-फानन में परिवार वाले उसे सीएचसी बैजनाथ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू की. वहीं किशोर की मौते के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि किशोर कक्षा सात में पढ़ता था और उसकी बहन कक्षा पांच में पढ़ती है.

किशोर कमरे में मिला मृत: बताया जा रहा है कि किशोर अपनी मां से मोबाइल देखने की जिद कर रहा था. इसके बाद मां ने डांट फटकार लगा दी. जिसके बाद किशोर कमरे के भीतर चला गया, फिर काफी देर तक कमरे से बाहर ना आने पर परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.कुछ देर बाद जब मां किशोर को ढूंढते हुए कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए. किशोर कमरे में मृत पड़ा हुआ मिला.

घटना के बाद परिवार में छाया मातम: परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले कर गए, जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोर कक्षा सात में पढ़ता था. तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और राजस्व टीम मामले की जांच कर रही है. किशोर की एक छोटी बहन कक्षा पांच में पढ़ती है. पिता होटल में दिल्ली में काम करते हैं. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

रामनगर में भी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: रामनगर के मालधन क्षेत्र में घर वालों की गैर मौजूदगी में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बागेश्वर: बागेश्वर गरुड़ तहसील क्षेत्र में 13 साल के नाबालिग का संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में शव मिला.आनन-फानन में परिवार वाले उसे सीएचसी बैजनाथ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू की. वहीं किशोर की मौते के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि किशोर कक्षा सात में पढ़ता था और उसकी बहन कक्षा पांच में पढ़ती है.

किशोर कमरे में मिला मृत: बताया जा रहा है कि किशोर अपनी मां से मोबाइल देखने की जिद कर रहा था. इसके बाद मां ने डांट फटकार लगा दी. जिसके बाद किशोर कमरे के भीतर चला गया, फिर काफी देर तक कमरे से बाहर ना आने पर परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया.कुछ देर बाद जब मां किशोर को ढूंढते हुए कमरे में गई तो उसके होश उड़ गए. किशोर कमरे में मृत पड़ा हुआ मिला.

घटना के बाद परिवार में छाया मातम: परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ ले कर गए, जहां डॉक्टर ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोर कक्षा सात में पढ़ता था. तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और राजस्व टीम मामले की जांच कर रही है. किशोर की एक छोटी बहन कक्षा पांच में पढ़ती है. पिता होटल में दिल्ली में काम करते हैं. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

रामनगर में भी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: रामनगर के मालधन क्षेत्र में घर वालों की गैर मौजूदगी में एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.