ETV Bharat / state

लोगों की मेहनत की कमाई 'लूटने' वाला आरोपी अरेस्ट, डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में था फरार - fake chit fund company

Srinagar Garhwal news, Pauri Garhwal Latest News पौड़ी गढ़वाल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में फरार चल रहे फर्जी चिटफंड कंपनी के संचालक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है.

srinagar
पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 5:46 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 7:57 PM IST

श्रीनगर: फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने आरोपी को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में इसी साल 19 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को आज 21 सितंबर शनिवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार इसी साल 19 जनवरी को तेजपाल सिंह निवासी डैम कॉलोनी श्रीनगर ने कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में तेजपाल सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार, बृज मोहन, कुलदीप कुमार, गोविंद प्रसाद और मनोज सिंह ने गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में फर्जी चिटफंड कंपनीअंतरिक्ष किसान मित्र प्रोड्यूसर लिमिटेड खोली थी.

लोगों को अच्छे रिटर्न का झांसा दिया: आरोप है कि अच्छे रिटर्न का झांसा देकर आरोपियों ने अपनी चिट फंड कंपनी में लोगों के पैसे जमा कराए. इसी तरह काफी लोग आरोपियों के झांसे में आ गए. आरोपियों ने लोगों के करीब 1.5 करोड़ अपने पास जमा करा लिए. हालांकि जब लोगों के पैसे देने की बारी आई तो आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-06/2024, धारा-420, 120 (बी) भा0द0वि, 3 यूपीआईडी एक्ट एवं 3/21(3) बड्स एक्ट पंजीकृत किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी. (ETV Bharat)

तीन आरोपी पहले ही हो चुके है अरेस्ट: पुलिस इस मामले में बृज मोहन, कुलदीप कुमार और मनोज सिंह को पहले ही गिरफ्तार जेल भेज चुकी है. वहीं आरोपी गोविन्द प्रसाद को मौत हो चुकी है. कंपनी का मुख्य संचालक प्रदीप कुमार मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. हालांकि शनिवार को जैसे ही पुलिस को आरोपी के हरिद्वार में होने की सूचना मिली, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पौड़ी गढ़वाल एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले ही कि जा चुकी थी, जबकि एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी थी, वहीं पांचवां आरोपी चिट फंड कंपनी का संचालक फरार चल रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

पढ़ें--

श्रीनगर: फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने आरोपी को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में इसी साल 19 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को आज 21 सितंबर शनिवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार इसी साल 19 जनवरी को तेजपाल सिंह निवासी डैम कॉलोनी श्रीनगर ने कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में तेजपाल सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार, बृज मोहन, कुलदीप कुमार, गोविंद प्रसाद और मनोज सिंह ने गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में फर्जी चिटफंड कंपनीअंतरिक्ष किसान मित्र प्रोड्यूसर लिमिटेड खोली थी.

लोगों को अच्छे रिटर्न का झांसा दिया: आरोप है कि अच्छे रिटर्न का झांसा देकर आरोपियों ने अपनी चिट फंड कंपनी में लोगों के पैसे जमा कराए. इसी तरह काफी लोग आरोपियों के झांसे में आ गए. आरोपियों ने लोगों के करीब 1.5 करोड़ अपने पास जमा करा लिए. हालांकि जब लोगों के पैसे देने की बारी आई तो आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-06/2024, धारा-420, 120 (बी) भा0द0वि, 3 यूपीआईडी एक्ट एवं 3/21(3) बड्स एक्ट पंजीकृत किया गया था.

पुलिस की गिरफ्त में मुख्य आरोपी. (ETV Bharat)

तीन आरोपी पहले ही हो चुके है अरेस्ट: पुलिस इस मामले में बृज मोहन, कुलदीप कुमार और मनोज सिंह को पहले ही गिरफ्तार जेल भेज चुकी है. वहीं आरोपी गोविन्द प्रसाद को मौत हो चुकी है. कंपनी का मुख्य संचालक प्रदीप कुमार मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. हालांकि शनिवार को जैसे ही पुलिस को आरोपी के हरिद्वार में होने की सूचना मिली, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पौड़ी गढ़वाल एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले ही कि जा चुकी थी, जबकि एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी थी, वहीं पांचवां आरोपी चिट फंड कंपनी का संचालक फरार चल रहा था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 21, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.