ETV Bharat / state

बेरहम बेटा! मामूली कहासुनी में कर दी पिता की निर्मम हत्या, थाने पहुंचकर किया सरेंडर - Son Murdered His Father

Son Murdered His Father उधमसिंह नगर में मामूली कहासुनी के बाद बेटे ने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटा खुद थाना पहुंचा और पुलिस कर्मियों को हत्या की जानकारी देते हुए सरेंडर किया.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो (PHOTO- CONCEPT IMAGE GRAPHICS)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 1, 2024, 4:23 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 5:04 PM IST

उधमसिंह नगर में मामूली कहासुनी में कर दी पिता की निर्मम हत्या (VIDEO- ETV BHARAT)

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक खुद ही थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है.

शनिवार को रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक ने चाकू से गोद कर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी. हैरानी की बात है कि घटना के बाद खुद बेटा थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी. जिसे सुनकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस ने व्यक्ति को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तोता राम ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में अपने दो बेटों के साथ रहता था. छोटे बेटा बीमार चल रहा है. बड़ा बेटा आरोपी दीपक राठौर और उसके पिता तोता राम का कल रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी बात को लेकर देर रात फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में दीपक ने धारदार हथियार से पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक ही जगह पर 5 से ज्यादा बार वारकर हत्या की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि, युवक के द्वारा अपने पिता की हत्या की गई है. पुलिस जांच कर रही है. आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए सरेंडर किया है. हत्या किन कारणों से की गई, फिलहाल ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अभी तक की जांच में मकान को बेचने पर विवाद उठने की बात सामने आई है. पूछताछ के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों को आई चोटें

उधमसिंह नगर में मामूली कहासुनी में कर दी पिता की निर्मम हत्या (VIDEO- ETV BHARAT)

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद पर पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक खुद ही थाने पहुंच गया और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है.

शनिवार को रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक ने चाकू से गोद कर अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी. हैरानी की बात है कि घटना के बाद खुद बेटा थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी. जिसे सुनकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. आनन-फानन में थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पुलिस ने व्यक्ति को लहूलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया.

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक तोता राम ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर में अपने दो बेटों के साथ रहता था. छोटे बेटा बीमार चल रहा है. बड़ा बेटा आरोपी दीपक राठौर और उसके पिता तोता राम का कल रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसी बात को लेकर देर रात फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में दीपक ने धारदार हथियार से पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक ही जगह पर 5 से ज्यादा बार वारकर हत्या की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि, युवक के द्वारा अपने पिता की हत्या की गई है. पुलिस जांच कर रही है. आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए सरेंडर किया है. हत्या किन कारणों से की गई, फिलहाल ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. अभी तक की जांच में मकान को बेचने पर विवाद उठने की बात सामने आई है. पूछताछ के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी लम्बगांव मोटर मार्ग पर मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों को आई चोटें

Last Updated : Jun 1, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.