ETV Bharat / state

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हिमाचल का तस्कर, 3.60 करोड़ की स्मैक बरामद, यूपी से जुड़े हैं तस्करी के तार - smack smuggler arrested

smack smuggler arrested उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) की टीम ने हिमाचल के स्मैक तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

smack smuggler arrested
पुलिस की गिरफ्त में स्मैक तस्कर (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 5:45 PM IST

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हिमाचल का तस्कर (video-ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ की टीम ने देर रात डोईवाला थाना क्षेत्र से 3 करोड़ 60 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. ये उत्तराखंड में एसटीएफ द्वारा अभी तक स्मैक तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद एसएसपी एसटीएफ द्वारा एएनटीएफ की टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार: बता दें कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विंडलास रिवर वैली हरिद्वार रोड से तस्कर गजराज सिंह निवासी सिरमौर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी गजराज द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामद की गई स्मैक को वह धामपुर (उत्तर प्रदेश) से लेकर आया था. बरेली का तस्कर धामपुर तक इस माल को पहुंचाता था और यहां से पकड़ा गया आरोपी गजराज इस माल को आगे पांवटा साहिब और देहरादून में अपने एजेंटों के माध्यम से विक्रय कराता था. इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पांवटा साहिब का है स्मैक तस्कर: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी पेशे से पांवटा साहिब में पेंट के ब्रश बनाने का काम करता है. आरोपी पिछले 2 सालों से बरेली और धामपुर से स्मैक लाकर पांवटा साहिब और देहरादून में अपने फिक्स एजेटों को सप्लाई कर रहा था. उन्होंने कहा कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस साल अब तक 04.441 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम और 300 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. साथ ही 36 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ा हिमाचल का तस्कर (video-ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ की टीम ने देर रात डोईवाला थाना क्षेत्र से 3 करोड़ 60 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. ये उत्तराखंड में एसटीएफ द्वारा अभी तक स्मैक तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है. इतनी बड़ी सफलता मिलने के बाद एसएसपी एसटीएफ द्वारा एएनटीएफ की टीम को 25 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं तार: बता दें कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विंडलास रिवर वैली हरिद्वार रोड से तस्कर गजराज सिंह निवासी सिरमौर हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी गजराज द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामद की गई स्मैक को वह धामपुर (उत्तर प्रदेश) से लेकर आया था. बरेली का तस्कर धामपुर तक इस माल को पहुंचाता था और यहां से पकड़ा गया आरोपी गजराज इस माल को आगे पांवटा साहिब और देहरादून में अपने एजेंटों के माध्यम से विक्रय कराता था. इस पर एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पांवटा साहिब का है स्मैक तस्कर: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी पेशे से पांवटा साहिब में पेंट के ब्रश बनाने का काम करता है. आरोपी पिछले 2 सालों से बरेली और धामपुर से स्मैक लाकर पांवटा साहिब और देहरादून में अपने फिक्स एजेटों को सप्लाई कर रहा था. उन्होंने कहा कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस साल अब तक 04.441 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम और 300 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है. साथ ही 36 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 3, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.