रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले की पंतनगर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार चल रहे 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के बाहर फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस पहले भी चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस ने करीब 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस के मुताबिक साल 2023 में एक फरवरी को हरीश सिंह मेहता निवासी छतरपुर ने थाना पंतनगर को तहरीर दी थी. तहरीर में हरीश सिंह मेहता ने बताया था कि उनका ट्रैक्टर 29 जनवरी की रात को घर के बाहर खड़ा था, लेकिन जब सुबह उन्होंने देखा तो ट्रैक्टर वहां नहीं था. पुलिस ने भी हरीश सिंह मेहता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पुलिस के मुताबिक इस वारदात को मनदीप सिंह निवासी धर्मपुर थाना रुद्रपुर, महेश सिंह कोरंगा निवासी उकरौली थाना सितारगंज, सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा निवासी ग्राम टामेरा विलासपुर और महेश निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कालेज थाना हजारा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश ने अंजाम दिया था.
पुलिस ने इस मामले में 12 फरवरी को मनदीप सिंह, महेश सिंह कोरंगा और सुखदेव सिंह को गिफ्तार कर लिया था, जबकि चौथा आरोपी महेश फरार चल रहा था. 30 जुलाई 2023 को एसएसपी ने आरोपी के खिलाफ 20 हजार के इनाम की घोषणा की थी. एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने धरपकड़ के दौरान 4 मार्च 2024 को आरोपी महेश को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन दिल्ली के बाहर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ नेपाल, यूपी और उत्तराखंड में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ें--