ETV Bharat / state

अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित - Umesh Pal murder case - UMESH PAL MURDER CASE

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फरार हैं. पुलिस काफी प्रयास के बावजूद तीनों का सुराग नहीं लगा पा रही है.

पि्े
पे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 10:12 AM IST

प्रयागराज : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब प्रयागराज पुलिस ने उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले ही पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. माफिया के परिवार की ये तीनों महिलाएं करीब एक साल से ज्यादा समय से फरार हैं. शाइस्ता परवीन 24 फरवरी के बाद से फरार हैं जबकि जैनब और आयशा नूरी मार्च से फरार हैं.

पिछले साल 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. घटना के लगभग एक साल बाद प्रयागराज पुलिस ने फरार अशरफ की बहन आयशा नूरी और पत्नी जैनब पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

सोमवार को माफिया परिवार की इन दोनों महिलाओं पर इनाम घोषित करने के साथ ही उनकी तलाश भी तेज कर दी गई है. उनके कई संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी भी की गई है. हालांकि पुलिस को फरार महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

24 फरवरी को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी. उसके बाद पुलिस ने अतीक अहमद की बहन और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब को पकड़ कर उनसे पूछताछ की थी.

पुलिस को माफिया परिवार की तीनों महिलाओं की तलाश है.
पुलिस को माफिया परिवार की तीनों महिलाओं की तलाश है.

पुलिस ने उनका चालान कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया था. जांच में सहयोग करने को कहा था. इसके बाद आयशा नूरी के साथ ही जैनब और शाइस्ता परवीन का कोई पता नहीं है. पुलिस की कई टीमें लगातार इन तीनों महिलाओं की तलाश में जुटी हैं. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है. पुलिस की कई टीमें यूपी के साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी उसकी तलाश कर रहीं हैं.

पिछले साल 6 मार्च को अतीक की बहन आयशा नूरी, शाइस्ता परवीन और जैनब ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. तीनों महिलाओं ने पुलिस के आला अधिकारियों पर प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाया था. उमेश पाल को गोली मारने वालों में अतीक अहमद के बेटे असद के शामिल होने से भी इंकार किया था जबकि उसका सीसीटीवी भी सामने आ चुका था.

उमेश पाल मर्डर केस में अतीक के परिवार के प्रताड़ित होने के पीछे विपक्ष के नेता अखिलेश यादव का नाम लिया था. माफिया के परिवार की इन महिलाओं ने आरोप लगाया था कि विधानसभा के सदन में अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी को उकसाया था. इससे उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने सीएम योगी को न्यायप्रिय और ईमानदार बताते हुए उनसे इंसाफ की गुहार भी लगाई थी. 15 मार्च को आखिरी बार जैनब और आयशा नूरी मीडिया के सामने बात करने आई थी. उसके बाद से जैनब, फातिमा और आयशा नूरी भी फरार है.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में फूफा और भतीजे की गला रेतकर हत्या, 300 मीटर दूर मिले शव

प्रयागराज : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के बाद अब प्रयागराज पुलिस ने उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले ही पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. माफिया के परिवार की ये तीनों महिलाएं करीब एक साल से ज्यादा समय से फरार हैं. शाइस्ता परवीन 24 फरवरी के बाद से फरार हैं जबकि जैनब और आयशा नूरी मार्च से फरार हैं.

पिछले साल 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की हत्या कर दी गई थी. घटना के लगभग एक साल बाद प्रयागराज पुलिस ने फरार अशरफ की बहन आयशा नूरी और पत्नी जैनब पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

सोमवार को माफिया परिवार की इन दोनों महिलाओं पर इनाम घोषित करने के साथ ही उनकी तलाश भी तेज कर दी गई है. उनके कई संभावित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी भी की गई है. हालांकि पुलिस को फरार महिलाओं का कोई सुराग नहीं मिल सका है.

24 फरवरी को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर के बाद माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी. उसके बाद पुलिस ने अतीक अहमद की बहन और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब को पकड़ कर उनसे पूछताछ की थी.

पुलिस को माफिया परिवार की तीनों महिलाओं की तलाश है.
पुलिस को माफिया परिवार की तीनों महिलाओं की तलाश है.

पुलिस ने उनका चालान कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया था. जांच में सहयोग करने को कहा था. इसके बाद आयशा नूरी के साथ ही जैनब और शाइस्ता परवीन का कोई पता नहीं है. पुलिस की कई टीमें लगातार इन तीनों महिलाओं की तलाश में जुटी हैं. शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम घोषित है. पुलिस की कई टीमें यूपी के साथ ही दूसरे प्रदेशों में भी उसकी तलाश कर रहीं हैं.

पिछले साल 6 मार्च को अतीक की बहन आयशा नूरी, शाइस्ता परवीन और जैनब ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. तीनों महिलाओं ने पुलिस के आला अधिकारियों पर प्रताड़ित करने और धमकाने का आरोप लगाया था. उमेश पाल को गोली मारने वालों में अतीक अहमद के बेटे असद के शामिल होने से भी इंकार किया था जबकि उसका सीसीटीवी भी सामने आ चुका था.

उमेश पाल मर्डर केस में अतीक के परिवार के प्रताड़ित होने के पीछे विपक्ष के नेता अखिलेश यादव का नाम लिया था. माफिया के परिवार की इन महिलाओं ने आरोप लगाया था कि विधानसभा के सदन में अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी को उकसाया था. इससे उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने सीएम योगी को न्यायप्रिय और ईमानदार बताते हुए उनसे इंसाफ की गुहार भी लगाई थी. 15 मार्च को आखिरी बार जैनब और आयशा नूरी मीडिया के सामने बात करने आई थी. उसके बाद से जैनब, फातिमा और आयशा नूरी भी फरार है.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में फूफा और भतीजे की गला रेतकर हत्या, 300 मीटर दूर मिले शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.