ETV Bharat / state

रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी ने बीच सड़क पर कार खड़ी करके किया आत्महत्या का प्रयास, गाय की मौत से सदमे में आई किशोरी ने दी जान - Haldwani suicide attempt - HALDWANI SUICIDE ATTEMPT

Haldwani crime news हल्द्वानी और काठगोदाम की दो घटनाओं ने लोगों को हिलाकर रख दिया. पहली घटना में एक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी ने कोतवाली के पास बीच सड़क पर अपनी कार खड़ी करके आत्महत्या का प्रयास किया. वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र में गाय की मौत के सदमे में एक किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया.

Haldwani crime news
हल्द्वानी अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 20, 2024, 1:54 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली गेट के ठीक सामने रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी ने सड़क पर अपनी कार रोक कर जान देने का प्रयास किया. बीच सड़क पर कार में रिटायर्ड कर्मचारी बेहोश हो गया. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडी क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज चालक उम्र 60 वर्ष को बेस अस्पताल भेजा. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की किसी बात को लेकर अपनी मां से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वह गुस्से में कार लेकर घर से निकल गया. कार को कोतवाली के पास सड़क पर ही खड़ा किया. इसके बाद उसने जानलेवा पदार्थ का सेवन कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानलेवा पदार्थ का पैकेट छीना और बुजुर्ग को बेस अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी रुद्रपुर डिपो से चालक के पद से सेवानिवृत्त हैं. एसओ उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बुजुर्ग का उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली किशोरी की गाय की मौत हो गई. गाय की मौत के बाद किशोरी सदमे में आ गई. सदमे में आकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया. दमुवाढूंगा कैनाल रोड निवासी वनकर्मी की 15 वर्षीय बेटी के आत्मघाती कदम से परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार दो दिन पहले घर में हुई गाय की मौत के बाद से किशोरी सदमे में थी. घटना से परिजनों में मातम है.

किशोरी का शव घर के पीछे बने बाथरूम में मिला. परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:

हल्द्वानी: कोतवाली गेट के ठीक सामने रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी ने सड़क पर अपनी कार रोक कर जान देने का प्रयास किया. बीच सड़क पर कार में रिटायर्ड कर्मचारी बेहोश हो गया. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडी क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज चालक उम्र 60 वर्ष को बेस अस्पताल भेजा. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की किसी बात को लेकर अपनी मां से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद वह गुस्से में कार लेकर घर से निकल गया. कार को कोतवाली के पास सड़क पर ही खड़ा किया. इसके बाद उसने जानलेवा पदार्थ का सेवन कर लिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानलेवा पदार्थ का पैकेट छीना और बुजुर्ग को बेस अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी रुद्रपुर डिपो से चालक के पद से सेवानिवृत्त हैं. एसओ उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बुजुर्ग का उपचार चल रहा है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

वहीं काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली किशोरी की गाय की मौत हो गई. गाय की मौत के बाद किशोरी सदमे में आ गई. सदमे में आकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठा लिया. दमुवाढूंगा कैनाल रोड निवासी वनकर्मी की 15 वर्षीय बेटी के आत्मघाती कदम से परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस के अनुसार दो दिन पहले घर में हुई गाय की मौत के बाद से किशोरी सदमे में थी. घटना से परिजनों में मातम है.

किशोरी का शव घर के पीछे बने बाथरूम में मिला. परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एसओ काठगोदाम विमल मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.