देहरादून: एसजीआरआर पीजी कॉलेज व आईटीसी कैंपस में छात्रों द्वारा कॉलेज प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की और कॉलेज परिसर में उपद्रव और शांति भंग के आरोप में पुलिस ने 13 छात्रों को हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा बार-बार समझाने के बाद भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन जारी रखा हुआ था. साथ ही न्यायालय द्वारा भी धरना-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज परिसर को खाली करने के आदेश दिए थे.
बता दें कि 12 मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एसजीआरआर विश्वविद्यालय में आंदोलनरत हैं.वहीं छात्रों ने बताया है कि आईटीसी परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे 6 छात्रों सहित प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत को पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन धरना स्थल से उठाया गया है. छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी और महासचिव नीरज रतूड़ी को पेपर देते हुए दोपहर 12 बजे हिरासत में लिया गया. जिसके बाद छात्रा आक्षी मल्ल पानी की टंकी पर चढ़ गई. आक्षी मल्ल ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, उन्हें पेपर देने से रोका जा रहा है. कहा कि उन्हें तत्काल छोड़ा जाए व उन्हें परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय लाया जाए.
पढ़ें-शिक्षक और पुस्तकों की कमी को लेकर छात्रों ने फूंका शिक्षामंत्री का पुतला
जिसके बाद सीओ के कहने पर छात्रों को पेपर देने कॉलेज लाया गया और इसके बाद छात्रा नीचे आ गई.लेकिन उसके बाद एसजीआरआर पीजी कॉलेज व आईटीसी कैंपस में छात्रों द्वारा अपनी मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों द्वारा कॉलेज प्रशासन के कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की कर उपद्रव करते हुए अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया. जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा समझाने का प्रयास करने पर वह नहीं मानें और अन्य छात्रों को भी भड़काने का प्रयास करने लगे. जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के लिए 13 युवकों को हिरासत में लिया है.
पढ़ें-HNBGU SRT Campus: विवि प्रशासन पर लगा आवाज दबाने का आरोप, छात्रों को थमाया नोटिस, जानिए मामला
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया है कि न्यायालय ने विश्वविद्यालय परिसर में 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.इस स्थान पर अब किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा. धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों को कॉलेज परिसर को खाली करने के निर्देश दिए गए थे, परंतु उसके बावजूद भी छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रखा गया था. जिसके बाद पुलिस द्वारा एसजीआरआर कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया.