हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई करोड़ों की लूट मामले में घटना का रिक्रिएशन कराने के लिए पुलिस तीन आरोपियों को लेकर ज्वेलरी शोरूम पहुंची. इस दौरान तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर ज्वेलर्स के शोरूम में पूरी घटना का रूपांतरण किया गया. बीती एक सितंबर को चंद्राचार्य के पास ज्वेलर्स शोरूम में पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस ने आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया: एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी. तीन दिन के लिए रिमांड मंजूर होने पर बुधवार को तीनों बदमाशों को जेल से लाया गया. इसके बाद उन्हें पहले पिरान कलियर और फिर शंकर आश्रम समेत ज्वेलरी शोरूम ले जाया गया, जहां पर घटना का रिक्रिएशन कराया गया. साथ ही तीनों से पूछताछ भी की गई. उन्होंने कहा कि मामले में अभी तक 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं. जिसमें से एक आरोपी को एनकाउंटर में मार गिराया था.
मामले में अभी तक चार आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि घटना के बाद आरोपी दोपहिया वाहनों को नहर पटरी पर छोड़कर कार से भाग निकले थे. इसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. 15 सितंबर की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की (निवासी मुक्तसर पंजाब) को ढेर कर दिया था.
अगले दिन उसके दो साथी आरोपी गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद पिछले बुधवार को हरियाणा के यमुनानगर से चौथे आरोपी अमनदीप सिंह निवासी ग्राम पिंडी (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ये भी पढ़ें-