ETV Bharat / state

पुलिस लाइन में गोली लगने से संतरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बागेश्वर का रहने वाला था सिपाही

Almora Police Constable Death अल्मोड़ा में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में खलबली मच गई. सिपाही के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि सिपाही घर का इकलौता बेटा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Apr 1, 2024, 12:29 PM IST

गोली लगने से संतरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अल्मोड़ा: पुलिस लाइन अल्मोड़ा में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सिपाही को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना रविवार यानि आज सुबह करीब छह बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुंदर सिंह शाही ने करीब छह बजे नाइट ड्यूटी करने वाले सिपाही से चार्ज लिया. जिसके बाद नाइट ड्यूटी वाला सिपाही अपने कमरे की ओर चला गया. थोड़ी ही देर के बाद अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. सुबह का समय होने के कारण आसपास अधिक लोग भी नहीं थे. पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनीं तो वह दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सुंदर शाही जमीन में गिरा हुआ है. सुंदर को जमीन पर गिरा देख वहां हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया. सुंदर शाही बागेश्वर के कपकोट जिले का रहने वाला है. वह साल 2012 के बैच का है, जो पुलिस लाइन अल्मोड़ा में तैनात था. सुंदर के परिवार में उसकी दो छोटी बेटी और पत्नी हैं. इसमें से एक बेटी मात्र दो माह की है. मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा है, उसकी चार बहनें हैं, जिनका विवाह हो चुका है. मृतक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अल्मोड़ा पुलिस लाइन ही रहता था. जबकि उसके माता पिता कपकोट बागेश्वर में रहते हैं.

घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. इधर घटना की जानकारी मिलते की एसएसपी देवेंद्र पींचा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की. एसएसपी ने कहा कि सुबह पुलिस लाइन में तैनात संतरी सुंदर शाही की गोली लगने से मौत हो गई है. किस परिस्थितियों में गोली चली है इसकी जांच की जा रही है. वहीं कहा की मामला आत्महत्या का है या कोई दुर्घटना है यह जांच का विषय है. इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल की फोरेंसिक जांच का पड़ताल की गई है. मौत के कारण की वजह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को मोर्चरी में रखवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-

गोली लगने से संतरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अल्मोड़ा: पुलिस लाइन अल्मोड़ा में ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. सिपाही को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना रविवार यानि आज सुबह करीब छह बजे के आसपास की है. बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सुंदर सिंह शाही ने करीब छह बजे नाइट ड्यूटी करने वाले सिपाही से चार्ज लिया. जिसके बाद नाइट ड्यूटी वाला सिपाही अपने कमरे की ओर चला गया. थोड़ी ही देर के बाद अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. सुबह का समय होने के कारण आसपास अधिक लोग भी नहीं थे. पुलिसकर्मियों ने गोली चलने की आवाज सुनीं तो वह दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो देखा कि सुंदर शाही जमीन में गिरा हुआ है. सुंदर को जमीन पर गिरा देख वहां हड़कंप मच गया.

आनन-फानन में उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया. सुंदर शाही बागेश्वर के कपकोट जिले का रहने वाला है. वह साल 2012 के बैच का है, जो पुलिस लाइन अल्मोड़ा में तैनात था. सुंदर के परिवार में उसकी दो छोटी बेटी और पत्नी हैं. इसमें से एक बेटी मात्र दो माह की है. मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा है, उसकी चार बहनें हैं, जिनका विवाह हो चुका है. मृतक अपनी पत्नी व बच्चों के साथ अल्मोड़ा पुलिस लाइन ही रहता था. जबकि उसके माता पिता कपकोट बागेश्वर में रहते हैं.

घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. इधर घटना की जानकारी मिलते की एसएसपी देवेंद्र पींचा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की. एसएसपी ने कहा कि सुबह पुलिस लाइन में तैनात संतरी सुंदर शाही की गोली लगने से मौत हो गई है. किस परिस्थितियों में गोली चली है इसकी जांच की जा रही है. वहीं कहा की मामला आत्महत्या का है या कोई दुर्घटना है यह जांच का विषय है. इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल की फोरेंसिक जांच का पड़ताल की गई है. मौत के कारण की वजह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को मोर्चरी में रखवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-

Last Updated : Apr 1, 2024, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.