मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने गए विंध्याचल मंडल के कमिश्नर की सैंडल गायब हो गई. इस पर अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. कमिश्नर के लिए आनन-फानन में नया स्लीपर मंगवाई गई. सीसीटीवी की मदद से बाद में पुलिस ने सैंडल पहन जाने वाले को पकड़ा. युवक ने स्वीकार कि गलती से ऐसा हुआ था. कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी बी. निर्माणधीन विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरीडोर का निर्माण चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी सप्ताह में लोकार्पण कर सकते हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नर तक कॉरिडोर के कार्य की प्रगति के बारे में लगातार पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी बी ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया.
दर्शन के बाद जब कमिश्नर लौटे तो उनका सैंडल गायब मिला. इससे कमिश्नर नाराज हो गए. साथ मौजूद नगर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी, अर्दली और अन्य कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. सभी लोग सैंडल तलाश में लगे मगर सैंडल नहीं मिला तब जाकर किसी तरह से आनन फानन में नया स्लीपर मंगवाकर कमिश्नर को पहनाया गया. फिर वहां से कमिश्नर वापस चले आए.थोड़ी देर बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सैंडल पहनने वालों को पकड़ लिया उसने अपनी गलती स्वीकार किया कहा कि गलती से पहने लिया था.
विंध्याचल थाना प्रभारी अजय कुमार ओझा ने बताया कि कमिश्नर साहब दर्शन करने शुक्रवार को पहुंचे थे. श्रीराधा कृष्ण मंदिर के नीचे सीढ़ियों के पास सैंडल उतार कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने चले गए. उनके साथ सुरक्षा कर्मी, अर्दली और नगर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. दर्शन पूजन कर लौटे तो सैंडल नहीं मिली. इधर-उधर सैंडल ढूंढने के बाद न मिलने पर उन्हें नया स्लीपर मंगवा कर दे दिया गया. बाद में सीसीटीवी की मदद से सैंडल पहनने वाले युवक को पकड़ लिया गया. युवक ने बताया कि गलती से मंडलायुक्त का सैंडल पहन कर चला गया था फिलहाल उसने सैंडल वापस कर दी है. वहीं, शाम को दारोगा का ट्रांसफर हो गया. इसे इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.
मंदिर दर्शन करने गए कमिश्नर की सैंडल पहन गया कोई और; CCTV फुटेज खंगाल पुलिस ने युवक को पकड़ा, शाम को दारोगा का ट्रांसफर
मिर्जापुर में मंदिर दर्शन करने गए कमिश्नर की सैंडल कोई और युवक पहन गया. इस पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. इसके बाद क्या हुआ चलिए आगे बताते हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 10, 2024, 12:23 PM IST
मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने गए विंध्याचल मंडल के कमिश्नर की सैंडल गायब हो गई. इस पर अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. कमिश्नर के लिए आनन-फानन में नया स्लीपर मंगवाई गई. सीसीटीवी की मदद से बाद में पुलिस ने सैंडल पहन जाने वाले को पकड़ा. युवक ने स्वीकार कि गलती से ऐसा हुआ था. कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी बी. निर्माणधीन विन्ध्य कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
मिर्जापुर के विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरीडोर का निर्माण चल रहा है. संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी के आखिरी सप्ताह में लोकार्पण कर सकते हैं, जिसको लेकर जिलाधिकारी से लेकर कमिश्नर तक कॉरिडोर के कार्य की प्रगति के बारे में लगातार पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को विंध्याचल धाम पहुंचे विंध्याचल मंडल के कमिश्नर मुथुकुमार स्वामी बी ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर विंध्य कॉरिडोर का निरीक्षण किया.
दर्शन के बाद जब कमिश्नर लौटे तो उनका सैंडल गायब मिला. इससे कमिश्नर नाराज हो गए. साथ मौजूद नगर मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी, अर्दली और अन्य कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए. सभी लोग सैंडल तलाश में लगे मगर सैंडल नहीं मिला तब जाकर किसी तरह से आनन फानन में नया स्लीपर मंगवाकर कमिश्नर को पहनाया गया. फिर वहां से कमिश्नर वापस चले आए.थोड़ी देर बाद पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सैंडल पहनने वालों को पकड़ लिया उसने अपनी गलती स्वीकार किया कहा कि गलती से पहने लिया था.
विंध्याचल थाना प्रभारी अजय कुमार ओझा ने बताया कि कमिश्नर साहब दर्शन करने शुक्रवार को पहुंचे थे. श्रीराधा कृष्ण मंदिर के नीचे सीढ़ियों के पास सैंडल उतार कर मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने चले गए. उनके साथ सुरक्षा कर्मी, अर्दली और नगर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. दर्शन पूजन कर लौटे तो सैंडल नहीं मिली. इधर-उधर सैंडल ढूंढने के बाद न मिलने पर उन्हें नया स्लीपर मंगवा कर दे दिया गया. बाद में सीसीटीवी की मदद से सैंडल पहनने वाले युवक को पकड़ लिया गया. युवक ने बताया कि गलती से मंडलायुक्त का सैंडल पहन कर चला गया था फिलहाल उसने सैंडल वापस कर दी है. वहीं, शाम को दारोगा का ट्रांसफर हो गया. इसे इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है.