ETV Bharat / state

हरिद्वार: पोती ने ही करवाया था दादी का मर्डर, दोस्त को प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाया मोहरा - Haridwar Elderly Woman Murder

Elderly Woman Murder Case in Haridwar हरिद्वार में गंगा सप्तमी के दिन ज्वालापुर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. जिसमें पोती ही दादी की कातिल निकली है. इसके लिए पोती ने अपने दोस्त को ही मोहरा बनाया. पोती ने अफने दोस्त यानी आरोपी और उसकी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी. जानिए पोती क्यों रची खूनी साजिश...

Elderly Woman Murder Case in Haridwar
बुजुर्ग महिला की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पुलिस)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 16, 2024, 3:59 PM IST

Updated : May 16, 2024, 6:50 PM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर बुजुर्ग महिला हत्याकांड मामले में पुलिस ने महिला की पोती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी युवक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई तो कई ऐसे खुलासे हुए, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई है. इस हत्याकांड में महिला की पोती का हाथ सामने आया है.

14 मई को हुई थी महिला की हत्या: गौर हो कि बीती 14 मई यानी गंगा सप्तमी के दिन ज्वालापुर के चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला अर्चना (पत्नी स्वर्गीय उमाकांत) की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा अब हरिद्वार पुलिस ने कर दिया है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के खुलासे के लिए 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया था.

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला था कि पेशे से तीर्थ पुरोहित गंगा सप्तमी के अवसर पर अपनी पत्नी व परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हरकी पैड़ी गए हुए थे. जबकि, उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी. दोपहर के समय चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग महिला लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी मिली.

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध तक पहुंची पुलिस: इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की. इस पुलिस की टीम ने घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कई संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की. इसमें एक युवक की गतिविधि ज्यादा संदिग्ध नजर आई.

महिला की पोती ने युवक को बनाया था मोहरा: ऐसे में उस युवक से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूली और पूरे घटनाक्रम के साथ ही हत्या की वजह समेत इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठाया. आरोपी युवक बीबीए छात्र का निकला, जिसका नाम उदित झा है. आरोपी युवक ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पोती ने उसे मोहरा बनाया था.

पोती के पास था उदित और उसकी गर्लफ्रेंड प्राइवेट वीडियो: पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला की पोती का अनुराग नाम के एक युवक (ब्वॉयफ्रेंड) के साथ अफेयर है. जबकि, उसका (उदित) का कनखल निवासी एक युवती (गर्लफ्रेंड) के साथ अफेयर है. चारों आपस में दोस्त भी हैं. आरोपी उदित और उसकी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो व वीडियो मृतका की पोती के पास थी.

अनुराग का खर्चा पूरा करने के लिए दादी का पैसा छुपाती थी पोती: बुजुर्ग महिला की पोती अपने बॉयफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी. उसको आईफोन (iPhone) के लिए भी पैसे दिए थे. अनुराग 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड यानी महिला की पोती की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही.

दादी को पता चल गया था, पोती ले जाती है पैसे: इसकी वजह ये थी कि युवती दादी और घर से पैसे छुपाकर अनुराग को देती थी. धीरे-धीरे घर से पैसे गायब हो लगे तो बुजुर्ग महिला समझ गई कि उसकी पोती ही पैसे ले जाती है. जिसके बाद दादी ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए. पैसे न मिलने पर वो परेशान रहने लगी.

पोती ने उदित को दी थी वीडियो वायरल करने की धमकी: वहीं, पैसे न मिलने उसके सिर पर खून सवार हो गया और उसने दादी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके लिए उसने उदित झा को ब्लैकमेल करना शुरू किया. साथ ही धमकी दी कि वो उसकी दादी को रास्ते से हटा दे. ऐसा न करने पर वो उसकी (उदित और उसकी गर्लफ्रेंड) की प्राइवेट वीडियो वायरल कर देगी.

ऐसे में योजना बनाई गई कि जब सभी लोग किसी काम से घर से बाहर जाएंगे तो उदित घर जाकर बुजुर्ग महिला का काम तमाम कर देगा. इसी बीच गंगा सप्तमी आ गई. ऐसे में बुजुर्ग महिला के सभी सदस्य गंगा स्नान और पूजन के लिए हरिद्वार निकल गए. पोती ने उदित झा को घर की सारी जानकारी देकर दादी को रास्ते से हटाने को कहा.

सीसीटीवी से बचने के लिए छाता ओढ़कर महिला की घर की तरफ निकला आरोपी: उदित झा भी उस समय गंगा पूजन के लिए हरकी पैड़ी गया था. वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े बदले. फिर रास्ते में पड़ने वाले अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर महिला के घर की तरफ निकल गया. इसके बाद आरोपी उदित ने अपनी स्कूटी महिला के घर से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी. सीसीटीवी से बचने के लिए वो छाता ओढ़कर पैदल ही निकला.

हथौड़े से महिला पर किए कई वार: पैदल-पैदल ही आरोपी उदित गलियों से होते हुए बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा. जहां उसने दादी से उनके पोते के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर पीने के लिए पानी मांगा. जब दादी बरामदे में रखे फ्रिज से पानी निकाल रही थी, उसी दौरान उदित झा ने हथौड़े से उनके चेहरे पर वार कर दिया.

ऐसे में बुजुर्ग महिला चीखने लगी. ऐसे में उदित ने महिला के सिर और चेहरे पर हथौड़े से कई वार कर दिए. महिला को लहूलुहान कर वो घर से निकला और गली से पैदल भागते हुए वो अपनी स्कूटी के पास पहुंचा. जिसके बाद वो अपने घर चला गया. उधर, इस बीच बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ा, मास्क, छाता और स्कूटी बरामद कर ली है.

संबंधित खबरें भी पढ़ें-

हरिद्वार: ज्वालापुर बुजुर्ग महिला हत्याकांड मामले में पुलिस ने महिला की पोती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपी युवक तक पहुंची और उसे गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई तो कई ऐसे खुलासे हुए, जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई है. इस हत्याकांड में महिला की पोती का हाथ सामने आया है.

14 मई को हुई थी महिला की हत्या: गौर हो कि बीती 14 मई यानी गंगा सप्तमी के दिन ज्वालापुर के चाकलान मोहल्ले में दिनदहाड़े एक 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला अर्चना (पत्नी स्वर्गीय उमाकांत) की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का खुलासा अब हरिद्वार पुलिस ने कर दिया है. हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला की हत्या के खुलासे के लिए 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया था.

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला था कि पेशे से तीर्थ पुरोहित गंगा सप्तमी के अवसर पर अपनी पत्नी व परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हरकी पैड़ी गए हुए थे. जबकि, उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थी. दोपहर के समय चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो बुजुर्ग महिला लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ी मिली.

सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध तक पहुंची पुलिस: इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू की. इस पुलिस की टीम ने घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. कई संदिग्धों से भी पुलिस ने पूछताछ की. इसमें एक युवक की गतिविधि ज्यादा संदिग्ध नजर आई.

महिला की पोती ने युवक को बनाया था मोहरा: ऐसे में उस युवक से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात कबूली और पूरे घटनाक्रम के साथ ही हत्या की वजह समेत इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठाया. आरोपी युवक बीबीए छात्र का निकला, जिसका नाम उदित झा है. आरोपी युवक ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पोती ने उसे मोहरा बनाया था.

पोती के पास था उदित और उसकी गर्लफ्रेंड प्राइवेट वीडियो: पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग महिला की पोती का अनुराग नाम के एक युवक (ब्वॉयफ्रेंड) के साथ अफेयर है. जबकि, उसका (उदित) का कनखल निवासी एक युवती (गर्लफ्रेंड) के साथ अफेयर है. चारों आपस में दोस्त भी हैं. आरोपी उदित और उसकी गर्लफ्रेंड की प्राइवेट फोटो व वीडियो मृतका की पोती के पास थी.

अनुराग का खर्चा पूरा करने के लिए दादी का पैसा छुपाती थी पोती: बुजुर्ग महिला की पोती अपने बॉयफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी. उसको आईफोन (iPhone) के लिए भी पैसे दिए थे. अनुराग 10 से 15 हजार रुपए के बीच की नौकरी करता था, लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड यानी महिला की पोती की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रही.

दादी को पता चल गया था, पोती ले जाती है पैसे: इसकी वजह ये थी कि युवती दादी और घर से पैसे छुपाकर अनुराग को देती थी. धीरे-धीरे घर से पैसे गायब हो लगे तो बुजुर्ग महिला समझ गई कि उसकी पोती ही पैसे ले जाती है. जिसके बाद दादी ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए. पैसे न मिलने पर वो परेशान रहने लगी.

पोती ने उदित को दी थी वीडियो वायरल करने की धमकी: वहीं, पैसे न मिलने उसके सिर पर खून सवार हो गया और उसने दादी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जिसके लिए उसने उदित झा को ब्लैकमेल करना शुरू किया. साथ ही धमकी दी कि वो उसकी दादी को रास्ते से हटा दे. ऐसा न करने पर वो उसकी (उदित और उसकी गर्लफ्रेंड) की प्राइवेट वीडियो वायरल कर देगी.

ऐसे में योजना बनाई गई कि जब सभी लोग किसी काम से घर से बाहर जाएंगे तो उदित घर जाकर बुजुर्ग महिला का काम तमाम कर देगा. इसी बीच गंगा सप्तमी आ गई. ऐसे में बुजुर्ग महिला के सभी सदस्य गंगा स्नान और पूजन के लिए हरिद्वार निकल गए. पोती ने उदित झा को घर की सारी जानकारी देकर दादी को रास्ते से हटाने को कहा.

सीसीटीवी से बचने के लिए छाता ओढ़कर महिला की घर की तरफ निकला आरोपी: उदित झा भी उस समय गंगा पूजन के लिए हरकी पैड़ी गया था. वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े बदले. फिर रास्ते में पड़ने वाले अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदकर महिला के घर की तरफ निकल गया. इसके बाद आरोपी उदित ने अपनी स्कूटी महिला के घर से कुछ दूरी पर खड़ी कर दी. सीसीटीवी से बचने के लिए वो छाता ओढ़कर पैदल ही निकला.

हथौड़े से महिला पर किए कई वार: पैदल-पैदल ही आरोपी उदित गलियों से होते हुए बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा. जहां उसने दादी से उनके पोते के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर पीने के लिए पानी मांगा. जब दादी बरामदे में रखे फ्रिज से पानी निकाल रही थी, उसी दौरान उदित झा ने हथौड़े से उनके चेहरे पर वार कर दिया.

ऐसे में बुजुर्ग महिला चीखने लगी. ऐसे में उदित ने महिला के सिर और चेहरे पर हथौड़े से कई वार कर दिए. महिला को लहूलुहान कर वो घर से निकला और गली से पैदल भागते हुए वो अपनी स्कूटी के पास पहुंचा. जिसके बाद वो अपने घर चला गया. उधर, इस बीच बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हथौड़ा, मास्क, छाता और स्कूटी बरामद कर ली है.

संबंधित खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : May 16, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.