ऋषिकेश: पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 पेटी शराब पकड़ी है. साथ ही कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. जिस पर शराब तस्करी की जा रही थी. वहीं, दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी आपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश में देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकी. पुलिस को देखते ही कार सवार पसीना-पसीना हो गए. जब कार की तलाशी तो 25 पेटी शराब बरामद हुई. ऐसे में शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने तत्काल कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की मानें तो शराब तस्करों का अनिल यादव और सुनील चौहान है. जो ऋषिकेश के शिवाजी नगर के गली नंबर 20 के रहने वाले हैं. दोनों तस्कर शराब कहां से ला रहे थे और कहां सप्लाई होनी थी? इसके बारे में पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है.
ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग की जा रही है. साथ ही अपने मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए हैं. इसी कड़ी में मुखबिर की सक्रियता के चलते ही शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.
फिलहाल, पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. जबकि, दोनों शराब तस्करों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है. पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि कहीं यह शराब चुनाव में खपाने के लिए तो नहीं लाई गई थी.
ये भी पढ़ें-