ETV Bharat / state

आखिरी बार छात्रा को किया प्रपोज, मना किया तो पाटल से कर दिया हमला, सिरफिरा समेत दो आरोपी गिरफ्तार

Attacked on Girl in Kashipur कई बार प्रपोज किया, लेकिन लड़की हर बार मना करती रही. बार-बार परेशान करने पर लड़की ने आपबीती परिजनों को बताई. परिजनों की शिकायत पर सिरफिरा जेल की हवा भी खा आया. इसके बाद भी नहीं माना. अब आखिरी बार प्रपोज करने गया, फिर भी मना कर दिया तो पाटल से हमला कर दिया. यह खुलासा काशीपुर में छात्रा पर हमला करने के मामले में हुआ है. इस मामले में पुलिस ने सिरफिरे आशिक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.

Attacked on Girl in Kashipur
काशीपुर छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 13, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 9:33 PM IST

छात्रा पर हमला करने वाला सिरफिरा और उसका दोस्त गिरफ्तार

काशीपुर: बीती रोज छात्रा पर जानलेवा हमला करने के मामले में एकतरफा इश्क की दास्तान सामने आई है. प्रपोज कबूल न करने पर सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर पाटल से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था. अब पुलिस ने सिरफिरे को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के डर से नदी में कूदा आरोपी: काशीपुर सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि ट्यूशन जा रही छात्रा पर हमला करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस की टीम ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वहां पर ताला लगा मिला. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी फरदीन को पुलिस पकड़ने पहुंची, लेकिन पुलिस के डर से ढेला पुल से नदी में कूद गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी फरदीन के पास से एक तमंचा 32 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

लड़की से करना चाहता था शादी आरोपी, आखिरी बार गया था प्रपोज करने गया: सीओ अनुषा बडोला के मुताबिक, आरोपी फरदीन ने पूछताछ में बताया कि वो अपने मोहल्ले की एक लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता है. साथ ही उससे शादी करना चाहता है. उसके घर वाले (फरदीन के) भी राजी हैं, लेकिन लड़की राजी नहीं हो रही है. लड़की के परिवार वालों ने उसके खिलाफ तीन-चार मुकदमे भी दर्ज करवाए हैं. ऐसे में उसने ठान लिया था कि आखिरी बार लड़की को प्रपोज करेगा. अगर नहीं मानी तो उसे खत्म कर देगा. आरोपी के इस प्लान में उसके परिवार वाले भी शामिल थे.

लड़की को किया प्रपोज, मना किया तो पाटल से हमला कर दिया: आरोपी फरदीन ने पुलिस को बताया कि वो प्लान बनाकर सोमवार की शाम अपने दोस्त रऊफ के साथ लड़की का रास्ते में इंतजार करने लगा. इसी बीच उसके भाई बिलाल, आकिल, अनस, अफरीदी और उसके पिता रिजवान ने भी दूर से खड़े होकर छात्रा को मारने के लिए उकसाया. तभी लड़की अपनी बहन के साथ आती दिखाई दी. जिसके बाद फरदीन अपनी कमर में पाटल छिपा कर लड़की के पास गया और उसे प्रपोज कर दिया, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. जिस पर फरदीन ने पाटल से उसके सिर और हाथ में वार कर दिए.

पहले मुरादाबाद गया फिर लौट आया काशीपुर, पुलिस से बचने के लिए पुल से कूदा तो टूट गया पैर: वहीं, लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए. जिससे वो डर गया और पाटल लेकर मौके से भाग गया. उसके परिजन भी वहां से फरार हो गए. आरोपी फरदीन ने बताया कि वो भागकर मुरादाबाद चला गया. जहां उसके रिश्तेदारों से पता चला कि उसके खिलाफ मुकदमा हो गया है और पुलिस पीछे-पीछे मुरादाबाद तक आई गई है. ऐसे में वो घबराकर गया. इसके बाद वो छिपकर अपना सामान लेने काशीपुर आया. तभी ढेला पुल के पास पुलिस ने पीछा कर दिया. जिस कारण वो अपनी जान बचाने के लिए ढेला पुल से नीचे कूद गया. जिस कारण उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.

आरोपी फरीदन के परिवार के कई लोगों के खिलाफ केस: सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि फरदीन के साथी रऊफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर, छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन के साथ ही उसके दोस्त कटोराताल निवासी रऊफ और पिता रिजबान, मां बेबी, भाई बिलाल, आकिब, अनस, अफरीदी के अलावा ताजू, फिरोज एवं फरदीन की तीन मौसियों व रिश्तेदार साहिल के खिलाफ धारा 147, 307, 323, 354, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है. इनमें से फरदीन और रऊफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी, लोगों की तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर पढ़ें-

छात्रा पर हमला करने वाला सिरफिरा और उसका दोस्त गिरफ्तार

काशीपुर: बीती रोज छात्रा पर जानलेवा हमला करने के मामले में एकतरफा इश्क की दास्तान सामने आई है. प्रपोज कबूल न करने पर सिरफिरे आशिक ने छात्रा पर पाटल से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था. अब पुलिस ने सिरफिरे को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के डर से नदी में कूदा आरोपी: काशीपुर सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि ट्यूशन जा रही छात्रा पर हमला करने के मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस की टीम ने आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वहां पर ताला लगा मिला. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी फरदीन को पुलिस पकड़ने पहुंची, लेकिन पुलिस के डर से ढेला पुल से नदी में कूद गया. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी फरदीन के पास से एक तमंचा 32 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. ऐसे में आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

लड़की से करना चाहता था शादी आरोपी, आखिरी बार गया था प्रपोज करने गया: सीओ अनुषा बडोला के मुताबिक, आरोपी फरदीन ने पूछताछ में बताया कि वो अपने मोहल्ले की एक लड़की से बेपनाह मोहब्बत करता है. साथ ही उससे शादी करना चाहता है. उसके घर वाले (फरदीन के) भी राजी हैं, लेकिन लड़की राजी नहीं हो रही है. लड़की के परिवार वालों ने उसके खिलाफ तीन-चार मुकदमे भी दर्ज करवाए हैं. ऐसे में उसने ठान लिया था कि आखिरी बार लड़की को प्रपोज करेगा. अगर नहीं मानी तो उसे खत्म कर देगा. आरोपी के इस प्लान में उसके परिवार वाले भी शामिल थे.

लड़की को किया प्रपोज, मना किया तो पाटल से हमला कर दिया: आरोपी फरदीन ने पुलिस को बताया कि वो प्लान बनाकर सोमवार की शाम अपने दोस्त रऊफ के साथ लड़की का रास्ते में इंतजार करने लगा. इसी बीच उसके भाई बिलाल, आकिल, अनस, अफरीदी और उसके पिता रिजवान ने भी दूर से खड़े होकर छात्रा को मारने के लिए उकसाया. तभी लड़की अपनी बहन के साथ आती दिखाई दी. जिसके बाद फरदीन अपनी कमर में पाटल छिपा कर लड़की के पास गया और उसे प्रपोज कर दिया, लेकिन लड़की ने मना कर दिया. जिस पर फरदीन ने पाटल से उसके सिर और हाथ में वार कर दिए.

पहले मुरादाबाद गया फिर लौट आया काशीपुर, पुलिस से बचने के लिए पुल से कूदा तो टूट गया पैर: वहीं, लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए. जिससे वो डर गया और पाटल लेकर मौके से भाग गया. उसके परिजन भी वहां से फरार हो गए. आरोपी फरदीन ने बताया कि वो भागकर मुरादाबाद चला गया. जहां उसके रिश्तेदारों से पता चला कि उसके खिलाफ मुकदमा हो गया है और पुलिस पीछे-पीछे मुरादाबाद तक आई गई है. ऐसे में वो घबराकर गया. इसके बाद वो छिपकर अपना सामान लेने काशीपुर आया. तभी ढेला पुल के पास पुलिस ने पीछा कर दिया. जिस कारण वो अपनी जान बचाने के लिए ढेला पुल से नीचे कूद गया. जिस कारण उसका पैर फ्रैक्चर हो गया.

आरोपी फरीदन के परिवार के कई लोगों के खिलाफ केस: सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि फरदीन के साथी रऊफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर, छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी फरदीन के साथ ही उसके दोस्त कटोराताल निवासी रऊफ और पिता रिजबान, मां बेबी, भाई बिलाल, आकिब, अनस, अफरीदी के अलावा ताजू, फिरोज एवं फरदीन की तीन मौसियों व रिश्तेदार साहिल के खिलाफ धारा 147, 307, 323, 354, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है. इनमें से फरदीन और रऊफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी, लोगों की तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर पढ़ें-

Last Updated : Feb 13, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.