ETV Bharat / state

ऋषिकेश में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, शराब के साथ 3 तस्करों को दबोचा - Liquor Smuggler Arrest Rishikesh

Liquor Smuggler Arrest in Rishikesh मुनिकी रेती थाना पुलिस ने तीन नशे के सौदागारों को दबोचा है. जिनके पास से 8 पेटी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने तीनों तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस तीनों के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Liquor Smuggler Arrest in Rishikesh
ऋषिकेश शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 3:36 PM IST

ऋषिकेश: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 पेटी शराब बरामद की है. जिस पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तीनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मुनिकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तपोवन कैलाश गेट और ढालवाला चौकी पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने राहुल जाटव को 4 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जबकि, बिना नंबर की स्कूटी से 2 पेटी शराब तस्करी करते हुए आकाश को कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा ऋषिकेश अपर गंगानगर निवासी नरेंद्र सिंह चौहान को भी 2 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुनिकी रेती थाना के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल बिना नंबर की स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. स्कूटी चोरी की है या तस्करी करने के लिए अपनी ही इस्तेमाल कर रहा है, इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

वहीं, एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शराब तस्करों के पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 पेटी शराब बरामद की है. जिस पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने तीनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

मुनिकी रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तपोवन कैलाश गेट और ढालवाला चौकी पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने राहुल जाटव को 4 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जबकि, बिना नंबर की स्कूटी से 2 पेटी शराब तस्करी करते हुए आकाश को कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत ने गिरफ्तार किया है.

इसके अलावा ऋषिकेश अपर गंगानगर निवासी नरेंद्र सिंह चौहान को भी 2 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुनिकी रेती थाना के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल बिना नंबर की स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. स्कूटी चोरी की है या तस्करी करने के लिए अपनी ही इस्तेमाल कर रहा है, इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है.

वहीं, एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब सभी आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शराब तस्करों के पुराने आपराधिक इतिहास की जानकारी भी पुलिस निकाल रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.