ETV Bharat / state

32 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में उगले राज - Smack Smuggler Arrested

Almora Smack Smuggler अल्मोड़ा में पुलिस ने 32 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर मोटी कमाई के लिए लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं लक्सर पुलिस ने भी एक स्मैक तस्कर को अरेस्ट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 7:45 AM IST

अल्मोड़ा: पुलिस ने जिले में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की एसओजी, एएनटीएफ व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 320 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ने में सफलता पाई. वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत 32 लाख रुपए आंकी जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की काउंसलिंग की जाती है. इसी दौरान यह बात सामने आई थी कि तराई क्षेत्र से तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर पहाड़ में युवाओं को बेच कर नशे का आदि बना रहे हैं. तस्कर अधिकतर रात्रि में इस कार्य को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में एएनटीएफ, एसओजी व अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाया. लोधिया और क्वारब के बीच में चौसली धर्मकांटे के पास एक बाइक सवार आता दिखाई दिया, जिसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया.

तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 320 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में उत्तर प्रदेश के आमडार पुवाया शाहजहांपुर निवासी मोईन खान ने बताया कि वह स्मैक बेरा फरीदपुर से एक व्यक्ति से लेकर आ रहा है. उसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को स्मैक बेचकर लाभ कमाना था. एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हजार के नगद इनाम दिया.

लक्सर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार: नशा तस्कर के विरुद्व कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने एक व्यक्ति को 509 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

अल्मोड़ा: पुलिस ने जिले में स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की एसओजी, एएनटीएफ व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 320 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ने में सफलता पाई. वहीं पकड़ी गई स्मैक की कीमत 32 लाख रुपए आंकी जा रही है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की काउंसलिंग की जाती है. इसी दौरान यह बात सामने आई थी कि तराई क्षेत्र से तस्कर बड़ी मात्रा में स्मैक लाकर पहाड़ में युवाओं को बेच कर नशे का आदि बना रहे हैं. तस्कर अधिकतर रात्रि में इस कार्य को अंजाम देते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में एएनटीएफ, एसओजी व अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने रात में चेकिंग अभियान चलाया. लोधिया और क्वारब के बीच में चौसली धर्मकांटे के पास एक बाइक सवार आता दिखाई दिया, जिसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया.

तलाशी लेने पर तस्कर के पास से 320 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ. पुलिस की पूछताछ में उत्तर प्रदेश के आमडार पुवाया शाहजहांपुर निवासी मोईन खान ने बताया कि वह स्मैक बेरा फरीदपुर से एक व्यक्ति से लेकर आ रहा है. उसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को स्मैक बेचकर लाभ कमाना था. एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है.एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5 हजार के नगद इनाम दिया.

लक्सर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार: नशा तस्कर के विरुद्व कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने एक व्यक्ति को 509 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.