रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना पुलिस ने अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए पांच हजार का इनाम भी रखा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने झबरेड़ा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी (14 वर्षीय) नाबालिग पोती के साथ उत्तर प्रदेश के शामली निवासी एक युवक ने अपहरण कर दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा झबरेड़ा थाना पुलिस को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए थे. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया.
पढ़ें-युवती ने मंगेतर पर लगाया रेप का आरोप, शादी में कार नहीं मिलने पर तोड़ दिया रिश्ता, किसी और से की मैरिज
वहीं टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि वह लगातार अपने स्थान बदलता रहा था. इसके बाद हरिद्वार एसएसपी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया, वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए झबरेड़ा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनाई गई पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी. लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं इसी बीच पुलिस को सटीक जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को देवबंद सहारनपुर बॉर्डर से धर दबोचने में सफलता हासिल की. इसके बाद पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची और आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.